The Kapil Sharma Show शादी के बाद कपिल शर्मा ने टीवी पर अपनी नई पारी का आगाज पिछले साल 29 दिसंबर को किया. इससे पहले कपिल शर्मा ने अपनी गर्लफ्रेंड गिन्नी चतरथ के साथ 12 दिसंबर को शादी की थी. दिलचस्प बात ये है कि शो में फीमेल ऑडियंस और गेस्ट के साथ मजाक में बार बार कपिल शर्मा अपनी शादी का जिक्र करते रहते हैं. अभी टेलीकास्ट हुए एक एपिसोड में कपिल अपनी शादी को पीआर स्टंट भी बता बैठे.
कपिल शर्मा शो पर रविवार के एपिसोड में फिल्म "ठाकरे" की स्टारकास्ट पहुंचीं. अमृता राव, नवाजुद्दीन सिद्दकी ने शो पर कपिल के साथ जमकर मस्ती की. इस दौरान कपिल ने अपने अंदाज में अमृता से फ्लर्ट करने का कोई मौका नहीं छोड़ा. जब अमृता ने कपिल से कहा, "आप कपल शर्मा (गिन्नी संग शादी) बन गए हैं, ये काम छोड़ दीजिए." कपिल शर्मा ने मजाकिया अंदाज में जवाब दिया, "अरे अमृता, ये सब तो पीआर स्टंट था. मैं तो एक फिल्म के रोल की तैयारी कर रहा था. बस वहीं तस्वीरें सामने आ गईं.
कपिल ने कहा वैसे मेरी छोड़िए, सुना है आपकी शादी भी किसी अनमोल से हो गई है."
View this post on Instagram
View this post on Instagram
Enjoy #tkss @kapilsharma @nawazuddin._siddiqui @amritarao❤😍!!
कपिल के सवाल सुनकर अमृता शर्मा गईं. उन्होंने कहा, "हां सही सुना है आपने. कहिए क्या कहना है आपका." कपिल बोल बैठे, "जो हुआ बुरा हुआ, यही कह सकता हूं." कपिल की हाजिरजवाबी पर अमृता और नवाज मुस्कुराते दिखे. शो के अंत में अमृता ने कहा, "अब अच्छे दिन जरूर आएंगे, क्योंकि कपिल शर्मा सबको हंसाने के लिए आ गए हैं."
अमृता और नवाज को लेकर कपिल शर्मा ने नवजोत सिंह सिद्धू की भी चुटकी ली. कपिल ने कहा, नवाज के के लिए आप छुरी तलवार की बात कर रहे थे, अभी अमृता के लिए आपका अंदाज ही बदल गया. बताते चलें कि सिद्धू ने अमृता की खूबसूरती को लेकर एक शेर पढ़ा और कहा कि स्टेज पर अमृता के आने के बाद अब किसी रोशनी की जरूरत नहीं है.
बता दें कि कपिल शर्मा चैट शो पर नवाजुद्दीन ने अपने स्ट्रगल के दिनों के कई किस्से सुनाए. उन्होंने बताया कभी पैसे कमाने के लिए मैंने धनिया भी बेची है. छोटे-छोटे रोल किए हैं. सीग्रेड फिल्म में भी काम किया है.