Shweta Bachchan on Navya Nanda bollywood debut श्वेता बच्चन की बेटी नव्या नंदा बॉलीवुड में डेब्यू करने के लिए एक्साइटेड हैं. अक्सर डेब्यू चर्चा भी होती रहती है. हाल ही में करण जौहर के शो कॉफी विद करण में श्वेता भाई अभिषेक के साथ शामिल हुईं. इस दौरान श्वेता ने बेटी नव्या के बॉलीवुड डेब्यू पर भी खुलकर बातचीत की. बातचीत से यही लगा कि अगर श्वेता की चली तो वे कभी भी अपनी बेटी को फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा नहीं बनने देंगी.
श्वेता ने कहा, ''मुझे लगता है कि नव्या का फिल्म बिजनेस में होने का कोई मतलब नहीं है. बस इसलिए क्योंकि कि वो फेमस लोगों के फैमिली से ताल्लुक रखती है. जब तक वे बॉलीवुड में आने के लिए पूरी तरह पैशनेट फील नहीं करती, उन्हें इसका हिस्सा नहीं बनना चाहिए." श्वेता ने खुलासा किया कि वे बिल्कुल नहीं चाहती कि उनकी बेटी भाई अभिषेक बच्चन की तरह फिल्म जगत का हिस्सा बनकर प्रेशर में रहे.
View this post on Instagram
बकौल श्वेता- ''मैं इंस्टाग्राम पर हूं और अपने भाई को फॉलो करती हूं. मुझे पता है उन्हें किस तरह की नफरत मिलती है. चाहे बतौर एक्टर आप उसे पसंद करो या ना करो. एक बहन होने के नाते मैं परेशान होऊंगी. मुझे इससे नफरत है. ये चीजें मुझे रात भर सोने नहीं देती. मैं नहीं चाहती कि मेरे परिवार का दूसरा सदस्य इस बिजनेस में आए. पहली बात तो ये है कि मुझे नहीं पता कि नव्या का टैलेंट क्या है. सिर्फ इसलिए कि वो पॉपुलर फैमिली से है, ये मतलब नहीं हो जाता कि वो भी यही करे.''
View this post on Instagram
View this post on Instagram
श्वेता ने कहा, ''मुझे लगता है मैंने स्वार्थी होकर सोचा. ऐसी फैमिली से होने का एक बड़ा बोनस ये है कि आप फिल्मों में होते हो. मुझे दिल टूटने का मतलब पता है. फिल्मी फैमिली से होने के नाते दूसरी जनरेशन भी इसी बिजनेस में है. चाहे वो मेरा भाई हो या भाभी, जब उनका काम नहीं चलता तो मैं जानती हूं उनका चेहरा कैसा होता है.''
बताने की जरूरत नहीं कि श्वेता, महानायक अमिताभ बच्चन और जाया भादुड़ी बच्चन की बेटी हैं.