गुत्थी के फैन्स के लिए खुशखबरी है. जी हां, गुत्थी का किरदार निभाने वाले सुनील ग्रोवर ओमान में कॉमेडियन कपिल शर्मा के साथ एक शो में नजर आएंगे.
ओमान की राजधानी में मस्कट में 22 नवंबर को कपिल शर्मा का शो होने वाला है, जिसके टिकटों की बिक्री धड़ल्ले से हो रही है. खास बात यह है कि इस शो में सुनील ग्रोवर भी कपिल के साथ होंगे. यानी कि कपिल, सुनील को मनाने में कामयाब रहे.
दरअसल, इससे पहले खबर आई थी कि 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' की गुत्थी के किरदार की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए सुनील ग्रोवर ने ज्यादा पैसों की मांग की, लेकिन यह चैनल और प्रोडक्शन हाउस को मंजूर नहीं था. नतीजतन सुनील ने शूटिंग बंद कर शो से चले जाने का फैसला कर लिया. इस खबर से प्रशंसक काफी निराश थे. यहां तक कि गुत्थी को वापस शो में लाने के लिए फेसबुक पर एक पेज भी बनाया गया.
खबर के मुताबिक टिकट के लिए लोगों की लंबी-लंबी कतारें देखी जा रही हैं. शो के प्रवक्ता ने बताया, 'हमने किसी शो के लिए लोगो का ऐसा रिस्पॉन्स कभी नहीं देखा.'