'सिंदूरा' का निगेटिव रोल कर पॉपुलर हुईं टीवी एक्ट्रेस काम्या पंजाबी इन दिनों चर्चा में हैं. रिपोर्ट्स हैं कि काम्या ने ग्लैमर की दुनिया से इतर राजनीति के मैदान में कदम रख लिया है. उन्होंने कांग्रेस पार्टी ज्वॉइन कर ली है. 20 साल के अपने एक्टिंग करियर के बाद अब काम्या का पॉलिटिक्स में एंट्री लेना सरप्राइजिंग हैं.
ये पहली बार नहीं जब काम्या सुर्खियों में हैं. काम्या माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर अपने बेबाक जवाबों के लिए भी खूब लाइमलाइट में रहती हैं. इसके अलावा उनकी निजी जिंदगी भी कम चर्चित नहीं है.
Indian Television Industry actress Smt @iamkamyapunjabi today in presence of Mumbai Congress President Shri @BhaiJagtap1 Joined @INCIndia , We welcome her in Congress party. pic.twitter.com/mDkKaRM9JY
— Mumbai Congress (@INCMumbai) October 27, 2021
2001 में एक्टिंग करियर की शुरुआत करने के बाद काम्या ने 2003 में बिजनेसमैन बंटी नेगी से शादी कर ली थी. कुछ सालों बाद काम्या ने बेटी आरा को जन्म दिया. शादी के साथ-साथ वे अपनी प्रोफेशनल लाइफ भी अच्छी चल रही थी. लेकिन 2013 में बंटी और काम्या का तलाक हो गया.
'सरदार उधम' का क्लाइमेक्स सीन शूट करने के बाद रोने लगी थीं बनिता संधू, किया था मां को फोन
करण पटेल से ब्रेकअप के बाद डिप्रेशन में थीं काम्या
तलाक के बाद ये है मोहब्बतें फेम एक्टर करण पटेल के साथ काम्या के अफेयर की चर्चा खूब चली थी. दोनों ने कभी डेटिंग की खबरों से इनकार नहीं किया. लेकिन करण के साथ काम्या का प्यार भी ज्यादा लंबा नहीं चला और 2015 में उनका ब्रेकअप हो गया. करण के साथ उनके ब्रेकअप की खबर ने खूब तूल पकड़ी थी. काम्या ने एक इंटरव्यू में कहा था कि ब्रेकअप के बाद वे डिप्रेशन में चली गई थीं. उन्हें नॉर्मल लाइफ में वापस आने के लिए ढाई साल लग गए थे. हालांकि उन्होंने इस दौरान भी अपने दर्द को किसी के सामने नहीं रखा और काम करती रहीं.
चर्चा में कियारा आडवाणी का बेल्ट बैग, कीमत सुनकर हो जाएंगे हैरान
पिछले साल हुई दूसरी शादी
इस ब्रेकअप के पांच साल बाद काम्या की जिंदगी में फिर बहार आई और 10 फरवरी 2020 को दिल्ली के शलभ दांग के साथ उन्होंने धूमधाम से शादी की. ये तो रही काम्या की पर्सनल लाइफ की कहानी. बात करें उनके करियर की तो कम्या को सीरियल 'बनूं मैं तेरी दुल्हन' से पहचान मिली थी. इसमें सिंदूरा के निगेटिव किरदार ने उन्हें घर घर में पॉपुलर कर दिया. वे कई शोज और बिग बॉस 7 का भी हिस्सा रही हैं.
ट्विटर पर काम्या के ट्वीट्स देख उन्हें बोल्ड और बेबाक कहना गलत नहीं होगा. वे लोगों की आलोचनाओं पर बिना कोताही के तगड़ा जवाब देती हैं. बिग बॉस को लेकर भी उनके क्रिटिकल कमेंट्स आए दिन देखने को मिलते हैं. जिंदगी के हर फेज का काम्या ने डटकर सामना किया है. अपनी मजबूत शख्सियत के साथ अब काम्या राजनीति में पारी खेलने को तैयार हैं. खबर है कि काम्या जल्द ही फैंस को राजनीति में आने की खुशखबरी साझा करेंगी.