scorecardresearch
 

कहानी घर घर की में साक्षी की बेटी के रोल में थीं रुपाली गांगुली, क्या आपको याद है?

क्या आप जानते हैं कि रुपाली एकता कपूर के शो कहानी घर घर की में भी नजर आई थीं. इस शो में वो लीड रोल में नहीं थी, लेकिन लीड रोल के साथ स्ट्रॉन्ग बॉन्ड था.

Advertisement
X
रुपाली और साक्षी
रुपाली और साक्षी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अनुपमा में दिख रहीं रुपाली
  • एकता के कई शोज में काम कर चुकीं साक्षी
  • साक्षी को भी ऑफर हुआ था अनुपमा!

एक्ट्रेस रुपाली गांगुली शो अनुपमा से फैंस का दिल जीतने में कामयाब रही हैं. इससे पहले वो संजीवनी, साराभाई वर्सेज साराभाई, एक पैकेट उम्मीद, परवरिश और कुछ खट्टी कुछ मीठी जैसे शोज में दिख चुकी हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि रुपाली एकता कपूर के शो कहानी घर घर की में भी नजर आई थीं.

कहानी घर घर की में क्या था रुपाली का रोल? 

इस शो में वो लीड रोल में नहीं थी, लेकिन लीड रोल के साथ स्ट्रॉन्ग बॉन्ड था. वो शो में साक्षी तंवर (पार्वती) और किरण कर्माकर (ओम अग्रवाल) की बेटी के रोल में थीं. उनके कैरेक्टर का नाम गायत्री था. शो का एक पुराना प्रोमो वीडियो भी सामने आया है जिसमें रुपाली, साक्षी की बेटी के रोल में अपने डायलॉग्स बोल रही हैं.
 
इस प्रोमो में साक्षी तंवर और रुपाली को एक हॉस्पिटल में देखा जा रहा है, जिसमें वो अपनी मां पर ब्लेम लगाती दिख रही हैं. सीन बहुत सारे इमोशन्स से भरा हुआ है.

निक्की तंबोली को चाहिए कैसा लड़का, क्या है शादी का प्लान, एक्ट्रेस ने बताया

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)


दिल दोस्ती डांस फेम एक्ट्रेस ने बेटे को दिया जन्म, शेयर की गुड न्यूज

Advertisement

  
शो कहानी घर घर की बात करें तो ये बहुत पॉपुलर हुआ था. इसका आखिरी एपिसोड 2008 में आया था. शो में साक्षी और किरण के अलावा अली असगर, लिली पटेल, टीना पारेख, रिंकू,नीलम मेहरा, पुनीत वशिष्ठ जैसे सितारे थे. 

साक्षी ने क्यों रिजेक्ट किया था अनुपमा?

बता दें कि रुपाली का शो अनुपमा टीआरपी में नंबर वन चल रहा है. खबरें थीं कि इस शो में लीड रोल के लिए साक्षी को अप्रोच किया गया था. लेकिन वो वेब सीरीज और बॉलीवुड प्रोजेक्ट्स में बिजी होने के चलते इसे नहीं कर पाईं. उन्होंने इसे रिजेक्ट कर दिया था.
 

 

Advertisement
Advertisement