टीवी की दुनिया से एक हैरान करने वाली खबर है. एक रिपोर्ट के मुताबिक कुमकुम फेम जूही परमार और श्रीकृष्ण की भूमिका से दर्शकों के दिल में बसने वाले सचिन श्रॉफ अब तलाक लेने वाले हैं. दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया है.
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक टीवी की दुनिया का ये सुपरहिट कपल रियल लाइफ में पिछले एक साल से अलग रह रहा है. दोनों के बीच पिछले काफी समय से कुछ ठीक नहीं चल रहा है और अब दोनों तलाक लेने वाले हैं. दोनों की शादी को आठ साल हो चुके हैं.

साल 2009 में हुई थी शादी
बता दें कि साल 2009 में जूही परमार और सचिन श्रॉफ की शादी हुई थी. उनकी एक चार साल की बेटी भी है. उसका नाम समायरा है. कुछ समय पहले भी इस इस तरह की खबरें सामने आई थीं कि वो अलग होने वाले हैं, लेकिन दोनों ने ही इस तरह की खबरों को अफवाह बताया था. हालांकि दोनों के बीच अलगाव का अंदाजा उस वक्त भी लगाया गया जब कुछ समय पहले ही शुरू हुए जूही के कमबैक शो कर्मफल दाता शनि की लॉन्चिंग के मौके पर सचिन कहीं नजर नहीं आए थे. मगर अब ये साफ हो चुका है कि दोनों ने अलग होने का मन बना लिया है.
पांच महीने में हो गया था प्यार
जूही और सचिन की मुलाकात एक टीवी शो के दौरान ही हुई थी. पहली मुलाकात के पांच महीने बाद ही दोनों को प्यार हो गया और उन्होंने शादी का फैसला कर लिया. सचिन ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था, 'हम काफी समय तक दोस्त की तरह रहे. लेकिन कुछ ही महीने बाद हमें ऐसा लगा जैसे हम एक-दूसरे को प्यार करते हैं. हम दोनों ही साथ रहना चाहते थे और हमने शादी कर ली. जयपुर के एक महल में दोनों की शादी हुई थी. इसे एक शाही शादी के तौर पर याद किया जाता है.
एक साल से अलग रह रहे हैं दोनों
बताया जाता है कि शुरुआत में सब कुछ काफी अच्छा था, लेकिन धीरे-धीरे उनकी जिंदगी में मनमुटाव होने लगे. अब जब ये मनमुटाव इतने बढ़ गए हैं, कि दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया है, तो उनके फैंस के लिए काफी निराश करने वाली खबर है. पिछले एक साल से जूही बेटी समायरा के साथ सचिन से अलग ही रह रही हैं. अब कहा जा रहा है कि वह जल्द ही डिवोर्स की अर्जी देने वाली हैं. हालांकि रिपोर्ट के मुताबिक जूही और सचिन दोनों से ही इस मुद्दे पर कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई है.