scorecardresearch
 

'सावधान इंडिया' के स्पेशल एपिसोड की मेजबानी करेंगे जॉन

बॉलीवुड स्टार जॉन अब्राहम छोटे पर्दे पर नजर आएंगे. टीवी शो 'सावधान इंडिया' में जॉन अपनी आने वाली फिल्म 'रॉकी हैंडसम' का प्रमोशन भी करेंगे.

Advertisement
X
जॉन अब्राहम
जॉन अब्राहम

जल्द 'रॉकी हैंडसम' फिल्म में नजर आने वाले मशहूर अभिनेता जॉन अब्राहम टेलीविजन शो 'सावधान इंडिया' के स्पेशल एपिसोड की मेजबानी करेंगे. इस दौरान वह देश की महिलाओं की सुरक्षा से संबंधित समस्याओं पर चर्चा करेंगे.

'सावधान इंडिया' लाइफ ओके चैनल पर प्रसारित होता है और असल जिंदगी की सच्ची आपराधिक घटनाओं से प्रेरित कहानियां दिखाता है.

जॉन इस दौरान निशीकांत कामत निर्देशित अपनी आगामी फिल्म 'रॉकी हैंडसम' का प्रमोशन भी करेंगे और साथ ही ऐसी मासूम लड़कियों की कहानी सुनाएंगी, जिनके साथ अमानवीय ढंग से दुष्कर्म किया गया.

शो की यह खास कड़ी जॉन की फिल्म की पटकथा के काफी करीब है. जॉन की मेजबानी वाली शो की यह कड़ी गुरुवार को प्रसारित होगी.

Advertisement
Advertisement