टीवी के पॉपुलर एक्टर जय भानुशाली बिग बॉस 15 से एविक्ट होकर घर वापस आ चुके हैं. घर आने के बाद जय ने अपने परिवार के साथ सुकून भरी नींद की फोटो शेयर की है. पत्नी माही विज और बेटी तारा के साथ बेड से शेयर उनका यह मासूमियत भरा पोस्ट एविक्शन के बाद जय की भावनाओं को बताने के लिए काफी है.
जय भानुशाली ने फोटो शेयर कर लिखा- 'परिवार के साथ और बदलाव के लिए कोई अर्ली मॉर्निंग लाउड म्यूजिक नहीं जगाने के लिए...मेरी रियल लाइफ बिग बॉस @mahhivij और @tarajaymahhi के साथ.' तस्वीर में जहां जय चैन की नींद सोते नजर आए, वहीं माही उनका हाथ चूमते दिखाई दीं. उनकी बेटी तारा पेरेंट्स के बीच चादर के अंदर कैमरे की तरफ देखती नजर आईं. तीनों की यह बेडरूम फोटो एक हैप्पी फैमिली की फुर्सत भरी तस्वीर है.
'ऐश्वर्या राय ने खुद लोगों को सर्व किया था खाना', विशाल ददलानी ने शेयर किया किस्सा
इससे पहले जय ने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वे एविक्शन के बाद घर लौटते नजर आए. वीडियो में जय और माही काफी दिनों बाद एक-दूसरे को देखकर जोर से गले लगाते दिखाई दिए. उनके इस री-यूनियन पर दोस्तों और फैंस ने भी प्यार भरे कमेंट्स किए हैं. जय की घर वापसी से पहले उनकी नन्हीं बेटी तारा भी पापा से मिलने के लिए एक्साइटेड थीं.
चलते शो के बीच आतिशबाजी देख परेशान हुए सलमान खान, फैन्स से बोले- ऐसा मत करो
बिग बॉस 15 में जय के साथ निकले ये दो
बात करें बिग बॉस 15 की तो शो में जय की एंट्री काफी धमाकेदार अंदाज में हुई थी, लेकिन बिग बॉस के घर के अंदर जय कुछ कमाल नहीं दिखा पाए. उन्होंने शो में ज्यादा कुछ नहीं किया जिस कारण वीकेंड का वार में उन्हें सलमान खान की फटकार भी मिली. वीकेंड का वार के बाद शो के एविक्शन डे पर जय भानुशाली, विशाल कोटियन और नेहा भसीन, तीनों का एक साथ शॉकिंग एलिमिनेशन हुआ था.