एक्ट्रेस एली अवराम ने कुछ दिनों पहले इंडियन अटायर में अपनी तस्वीरें साझा कर लोगों का दिल जीत लिया था. अपने डांस नंबर्स से फैंस के दिलों पर राज करने वाली एली एक बार फिर अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट को लेकर चर्चा में हैं. लेकिन इस बार उन्होंने साड़ी में या किसी डांस नंबर का नहीं बल्कि बिकिनी में अपनी फोटो शेयर की है.
एली ने ऐसे बिताया अपना वीकेंड
एली की यह फोटो इसलिए भी दिलचस्प है क्योंकि आमतौर पर एक्ट्रेसेज सी-बीच या स्विमिंग पूल से अपनी बिकिनी फोटोज शेयर करती हैं, पर एली ने गार्डन से अपनी बिकिनी फोटो शेयर की है. वे गार्डन में चादर बिछाकर किताब पढ़ती नजर आ रही हैं. उन्होंने बिकिनी में अपनी इस मोनोक्रोम फोटो को शेयर कर लिखा 'वीकेंड'.
'ऐश्वर्या राय ने खुद लोगों को सर्व किया था खाना', विशाल ददलानी ने शेयर किया किस्सा
साथ ही एक किताब पढ़ने से जुड़ा एक कोट कैप्शन में डाला है. 'हकीकत हमेशा हमें वो नहीं देती जो हम चाहते हैं, पर किताब के पन्नों के बीच हमें हमेशा वो चीजें मिल जाएंगी जो हम चाहते हैं.- Adelaide M. Cullens'
एली की इस तस्वीर में वे पेड़-पौधों से घिरे बगीचे के बीचों-बीच बिकिनी में नजर आईं. ऐसा लगता है मानों वे किताब में पूरी तरह से रम गई हैं. अपने कपड़ों की परवाह किए बिना वे मग्न होकर किताब पढ़ती नजर आ रही हैं.
आमिर संग एली के डांस मूव्स ने मचाया तहलका
पिछले दिनों एली, आमिर खान के साथ 'हरफनमौला' गाने को लेकर सुर्खियों में थीं. इस गाने में एली के डांस मूव्स कमाल के थे. आमिर संग उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री भी जंच रही थी. एली को फिल्म मिकी वायरस, उंगली, किस किस को प्यार करूं, वन नाइट स्टैंड, पोस्टर बॉयज, मलंग के लिए जाना जाता है. मलंग में एली के लुक ने काफी तारीफें बटोरी थी.