बिग बॉस-12 के लिए रोजाना नए कंटेस्टेंट्स के नाम सामने आ रहे हैं. खबर है कि इश्कबाज की एक्ट्रेस सृष्टि रोड़े रियलिटी शो में अपने मंगेतर मनीष नागदेव के साथ पार्टिसिपेट कर सकती हैं.
स्पॉटबॉय की खबर के अनुसार, मेकर्स ने दोनों को शो में हिस्सा लेने के लिए अप्रोच किया है. हालांकि दोनों ने अभी इस पर कोई फैसला नहीं लिया है. लेकिन सूत्रों का कहना है कि अगर सब सही रहा तो सृष्टि अपने मंगेतर संग शो में नजर आ सकती हैं.
बिग बॉस 12 होगा सबसे बोल्ड, गे और लेस्बियन कपल आ सकते हैं नजर
सृष्टि इन दिनों स्टार प्लस के हिट शो इश्कबाज में फैजा का रोल निभा रही हैं. वे कई टीवी शोज का हिस्सा रह चुकी हैं. इनमें छोटी बहू-2, पुनर्विवाह, सरस्वतीचंद्र शामिल हैं. वहीं मनीष नागदेव बेगुसराय में नजर आए थे. 15 फरवरी को दोनों की रोका सेरेमनी हुई थी. जिसमें सिर्फ करीबी लोग शामिल हुए थे.
बिग बॉस कंटेस्टेंट को पब में एंट्री से रोका, क्या है गैंगस्टर कनेक्शन?
इससे पहले गुरमीत और देबीना के भी शो में हिस्सा लेने की चर्चा थी. लेकिन गुरमीत ने साफ किया कि वे बिग बॉस में नहीं जा रहे हैं. दूसरी तरफ मेकर्स ने कॉमेडियन सिद्धार्थ सागर उनकी गर्लफेंड सुबुही जोशी, करन पटेल-अंकिता भार्गव, विभा, देवोलीना भट्टाचार्जी, निया शर्मा, हैली शाह को भी अप्रोच किया गया है.