एरिका फर्नांडिस टीवी इंडस्ट्री की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक हैं. एरिका इन दिनों कुछ रंग प्यार के ऐसे भी के तीसरे सीजन में सोनाक्षी की भूमिका निभा रही हैं. शो में देव की भूमिका निभाने वाले शहीर शेख के साथ एरिका की केमिस्ट्री को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. हालांकि ऐसी खबरें है कि एरिका शो छोड़ सकती हैं.
कुछ रंग प्यार के ऐसे भी छोड़ रही हैं एरिका?
सूत्रों के हवाले से स्पॉटबॉय में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, "शो में जिस तरह से एरिका के रोल को शेप किया जा रहा है, उससे एक्ट्रेस खुश नहीं हैं. एरिका शो भी छोड़ सकती हैं." हालांकि, एरिका की तरफ से इस बारे में कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है कि क्या वो सही में शो छोड़ने के बारे में विचार कर रही हैं या नहीं.
अंकिता लोखंडे ने 7 साल बाद पहनी 'पवित्र रिश्ता' शो की साड़ी, देखें Then-Now लुक
कुछ रंग प्यार के ऐसे भी एरिका को मिली है पहचान
बता दें कि कुछ रंग प्यार के ऐसे भी के पहले सीजन के बाद से ही एरिका फर्नांडिस के करियर को नई उड़ान मिली है. एरिका को कसौटी जिंदगी की 2 में भी देखा जा चुका है. इस शो में उन्होंने प्रेरणा की भूमिका निभाई थी. इस शो में ऑडियंस ने एरिका को काफी पसंद किया था. एरिका ने साउथ की कुछ सुपरहिट फिल्मों में भी काम किया है.
बता दें कि एरिका फर्नांडिस की फैन फॉलोइंग काफी बड़ी है. इंस्टाग्राम पर एरिका के 3.7 मिलियन फॉलोअर्स हैं. एरिका सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. एरिका के रील्स वीडियो भी इंस्टाग्राम पर छाए रहते हैं. ऐसे में एरिका के कुछ रंग प्यार के ऐसे भी शो को छोड़ने पर उनके फैंस निराश हो सकते हैं.