scorecardresearch
 

Top Tv News: मनीषा रानी ने खरीदी करोड़ों की प्रॉपर्टी, तलाक के बाद एक्टर ने बेटी को छोड़ा?

टेलीविजन के दर्शक ये जानने के लिये बेकरार होंगे कि बीता हफ्ता टीवी जगत के लिये कैसा रहा. इंद्रनील सेनगुप्ता ने बेटी से अलग रहने पर चुप्पी तोड़ी है. मनीषा रानी ने बिहार में नई प्रॉपर्टी खरीद ली है. अंजलि अरोड़ा ने मुनव्वर फारूकी को लेकर बड़ी बात कह दी है.

Advertisement
X
मनीषा रानी, इंद्रनील सेनगुप्ता
मनीषा रानी, इंद्रनील सेनगुप्ता

लो जी, एक बार फिर हम लौट आएं हैं टेलीविजन की चटपटी खबरें आप तक पहुंचाने. हमेशा की तरह टीवी जगत के लिए ये वीक भी हलचल भरा रहा. बिहार की मनीषा रानी की खुशियां सातवें आसमान पर हैं. क्योंकि उन्होंने नई प्रॉपर्टी ले ली है. इंद्रनील सेनगुप्ता ने बेटी की परवरिश को लेकर चुप्पी तोड़ी है. इधर जानेमाने रेसलर खली, गुस्से में कॉमेडियन के बाल खींचते दिखे. 

तलाक के बाद इंद्रनील सेनगुप्ता ने बेटी को भी छोड़ा?
इंद्रनील सेनगुप्ता और बरखा बिष्ट की शादी 2008 में हुई थी. शादी के 14 साल बाद कपल ने तलाक लेकर अलग होने का फैसला किया. इंद्रनील और बरखा की एक बेटी भी है. कई बार ऐसी खबरें आईं कि इंद्रनील ने अपनी बेटी को भी छोड़ दिया है. 3 साल बाद एक्टर ने इन अटकलों पर रिएक्ट किया है. ईटाइम्स से बातचीत में उन्होंने कहा- वो मेरी इकलौती बच्ची है. मैं उसे प्यार करता हूं. बेटी को अच्छी लाइफ देने के लिए मैं मेहनत कर रहा हूं. वो बरखा के पास ज्यादा इसलिए रहती है, क्योंकि अभी वो उस उम्र में है जहां वुमनहुड में ट्रांसफॉर्म हो रही है. इसलिए उसे इस समय मां से बेहतर और कोई नहीं गाइड कर सकता है. 

Advertisement

गुस्से में खली ने खींचे कॉमेड़ियन के बाल 
कॉमेडी शो 'मैडनेस मचाएंगे' में इस हफ्ते टीवी की हीरोइनें और द ग्रेट खली गेस्ट बनकर आए. सभी स्टार्स अपने मजाकिया अंदाज से शो में चार चांद लगाते दिखे. लेटेस्ट एपिसोड में कॉमेडियन सिद्धार्थ सागर ने खली पर जमकर जोक मारे. WWE रेसलर पहले तो उनकी कॉमेडी पर हंस रहे थे. लेकिन फिर वो उठे और कॉमेडियन के सिर पर मुक्का मारा. ये नजारा हैरान करने वाला, लेकिन बेहद मजेदार था.

मनीषा रानी ने खरीदी प्रॉपर्टी
बिग बॉस ओटीटी 2 के बाद मनीषा रानी का करियर उड़ान भर रहा है. वो रियलिटी शोज, म्यूजिक वीडियोज और इवेंट्स से अच्छी कमाई कर रही हैं. अपनी मेहनत के दम पर वो करोड़पति भी बन गई हैं. मनीषा ने अपने नए व्लॉग में फैंस संग गुडन्यूज शेयर कर बताया कि उन्होंने बिहार में नई प्रॉपर्टी खरीदी है, जहां वो अपने सपनों का आशियाना बनाएंगी. 

4 महीने बाद एक्ट्रेस ने दिखाई जुड़वां बेटियों की झलक
रुबीना दिलैक ने पहली बार अपनी जुड़वां बेटियों के साथ फ्लाइट में ट्रैवल किया. ऐसे में उनके साथ बहन ज्योतिका और उनकी मां नजर आईं. दोनों ने रुबीना की बेटियों को संभाला हुआ था, लेकिन किसी तरह जीवा और ईधा का फेस कैमरे में कैप्चर हो गया. फैन्स वीडियो देख काफी खुश हो रहे हैं. 

Advertisement

मुनव्वर संग रिश्ते पर 'कच्चा बादाम गर्ल' ने तोड़ी चुप्पी
अंजलि अरोड़ा की पॉपुलैरिटी 'लॉकअप' से रातोंरात बढ़ चुकी है. शो में अंजलि अरोड़ा और मुनव्वर फारूकी काफी अच्छे दोस्त बन गये थे. दोनों के बीच नजदीकियां भी बढ़ी थीं. लेकिन जैसे ही शो खत्म हुआ, दोनों की दोस्ती भी खत्म हो गई. मुनव्वर संग रिश्ते पर बात करते हुए अंजिल ने कहा- मैं मुनव्वर संग कभी रिलेशनशिप में नहीं थी. हम सिर्फ अच्छे दोस्त थे. मुझे नहीं लगता कि हमारी दोस्ती पर अब कोई बात होनी चाहिए, क्योंकि समय बीत चुका है.

Okay Bye! अगले हफ्ते फिर मिलेंगे टीवी की सबसे बड़ी खबरों के साथ. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement