scorecardresearch
 

रस्सियों से बांधा-मुंह पर चिपकाया टेप, इंडियन आइडल में Aditya Narayan का हुआ बुरा हाल, क्यों किया गया टॉर्चर?

इंडियन आइडल शो के अगर आप फैन हैं तो आप ये जानते ही होंगे कि शो में जजेस, कंटेस्टेंट्स और आदित्य नारायण एक दूसरे की टांग खिंचाई करते रहते हैं. लेकिन अब इसी मस्ती-मजाक के चक्कर में शो के होस्ट आदित्य नारायण का बुरा हाल हो गया है. आदित्य को रस्सियों से बांध दिया गया है.

Advertisement
X
आदित्य नारायण
आदित्य नारायण

Indian Idol 13 Promo: इंडियन आइडल 13 शुरुआत से ही चर्चा में बना हुआ है. शो में एक से बढ़कर एक शानदार सिंगर आए हैं, जो अपनी शानदार गायकी से हर किसी का दिल जीत रहे हैं. शो के होस्ट आदित्य नारायण भी अपने मजाकिया अंदाज से इंडियन आइडल में चार चांद लगा रहे हैं, लेकिन अब ऐसा क्या हुआ कि आदित्य को रस्सियों से बांध दिया गया. 

आदित्य का हुआ बुरा हाल

इंडियन आइडल शो के अगर आप फैन हैं तो आप ये जानते ही होंगे कि शो में जजेस, कंटेस्टेंट्स और आदित्य नारायण एक दूसरे की टांग खिंचाई करते रहते हैं. लेकिन अब इसी मस्ती-मजाक के चक्कर में शो के होस्ट आदित्य नारायण का बुरा हाल हो गया है.

शो का प्रोमो वीडियो शेयर किया गया है. प्रोमो में आप देख सकते हैं कि इस हफ्ते इंडियन आइडल में सुपरस्टार्स सिंगर्स के बच्चे एंट्री लेंगे. बच्चों ने आते ही शो में अपने नटखट अंदाज से धमाल मचा दिया है. बच्चे शो के होस्ट आदित्य नारायण को रस्सियों से बांध देते हैं. आदित्य रस्सियों से बंधी हुई हालत में ही स्टेज पर एंट्री लेते हैं.

इतना ही नहीं आदित्य का मुंह भी टेप चिपकाकर बंद कर दिया गया है. आदित्य नारायण को रस्सियों से बंधा देखकर शो के जजेस अपनी हंसी नहीं रोक पाते है. नेहा कक्कड़ तो सीट से खड़े होकर हंसने लगती हैं. शो का प्रोमो काफी एंटरटेनिंग है. 

Advertisement

 

जजेस ने लिए मजे

आदित्य का बुरा हाल देखकर विशाल डडलानी कहते हैं- आज तक जो हम नहीं कर पाए, बच्चों वो आपने कर दिखाया है. वहीं, आदित्य के मुंह से जब टेप हटाया गया तो उन्होंने कहा- बच्चों में ही तुम्हें यहां लेकर आया और तुमने ही मेरे साथ ये किया. 

शो का प्रोमो वीडियो काफी धमाकेदार है. प्रोमो देखने के बाद फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ गई है. आदित्य नारायण के मजाकिया अंदाज की भी फैंस काफी तारीफ कर रहे हैं. आदित्य शो में अपने ह्यूमरस अंदाज से चार चांद लगा देते हैं. आदित्य और इंडियन आइडल शो के बारे में आपका क्या ख्याल है?

 

Advertisement
Advertisement