scorecardresearch
 

विशाल डडलानी ने दो गरीब लड़कों को दिया इंडिया आइडल 12 के मंच पर परफॉर्म करने का मौका, Video

रविवार शाम आने वाले एपिसोड में इंडियन आइडल 12 के मंच पर 2 लड़कों की एंट्री होने वाली है. कुछ समय पहले ही इन लड़कों की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. इन लड़कों की आवाज सुनकर विशाल डडलानी इतने इंप्रेस हुए कि उन्होंने इन दोनों लड़कों को इंडियन आइडल 12 के मंच पर गाना गाने का मौका दे दिया. इंडियन आइडल 12 के मंच से दोनों का प्रोमो भी रिलीज कर दिया गया है. 

Advertisement
X
इंडियन आइडल के मंच पर हाफिज और हबीबुर
इंडियन आइडल के मंच पर हाफिज और हबीबुर

सिंगिंग रिएलिटी शो इंडियन आइडल 12 एक ऐसा शो है जो किसी भी आम इंसान को स्टार बनाने की काबिलियत रखता है. एक दशक से ज्यादा समय से टीवी पर चल रहे शो इंडियन आइडल के मंच ने बहुत से लोगों की किस्मत बदली है. अब इस शो पर दो गरीब लड़कों हाफिज और हबीबुर को गाने का मौका दिया जा रहा है. 

रविवार शाम आने वाले एपिसोड में इंडियन आइडल 12 के मंच पर 2 लड़कों की एंट्री होने वाली है. कुछ समय पहले ही इन लड़कों की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. इन लड़कों की आवाज सुनकर विशाल डडलानी इतने इंप्रेस हुए कि उन्होंने इन दोनों लड़कों को इंडियन आइडल 12 के मंच पर गाना गाने का मौका दे दिया. इंडियन आइडल 12 के मंच से दोनों का प्रोमो भी रिलीज कर दिया गया है. 

आज के एपिसोड में नजर आएंगे जैकी श्रॉफ 

इस प्रोमो में आप दोनों को अपने बारे में बताते और सफाई करते हुए गाते देख सकते हैं. दोनों की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई भी दिखाई गई है. रविवार शाम के एपिसोड में जैकी श्रॉफ आने वाले हैं. ऐसे में हाफिज और हबीबुर उनके लिए परफॉर्म करते नजर आएंगे. दोनों का प्रोमो वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है. 

Advertisement

बता दें कि शनिवार के एपिसोड में सीनियर एक्टर जितेन्द्र संग एकता कपूर ने इंडिया आइडल 12 के मंच पर शिरकत की थी. ऐसे में शो के कंटेस्टेंट्स ने दोनों के लिए परफॉर्म कर सभी का दिल जीता था. आज के एपिसोड में सभी जैकी श्रॉफ को सम्मान देते नजर आने वाले हैं. 

 

Advertisement
Advertisement