scorecardresearch
 

आम कलाकारों से ट्रेंड सिंगर की टक्कर, सोशल मीडिया पर ट्रोल इंडियन आइडल

ऑडियंस ने पहले तो शो के मेकर्स को सवाई भट्ट की गरीबी दिखाने के लिए उन्हें खरी-खोटी सुनाई और इसके बाद टीआरपी के लिए संतोष आनंद की कमजोरी दिखाए जाने के चलते शो ट्रोल हुआ.

Advertisement
X
सायली काम्बले
सायली काम्बले

रियलिटी टीवी शो इंडियन आइडल का 12वां सीजन काफी ज्यादा चर्चा में रहा है. इसके लॉन्च के बाद से ही किसी न किसी वजह के चलते ये शो सुर्खियों में बना रहा है. ऑडियंस ने पहले तो शो के मेकर्स को सवाई भट्ट की गरीबी दिखाने के लिए उन्हें खरी-खोटी सुनाई और इसके बाद टीआरपी के लिए संतोष आनंद की कमजोरी दिखाए जाने के चलते शो ट्रोल हुआ. क्या आप जानते हैं कि इस बार शो में आए कंटेस्टेंट नए नहीं हैं बल्कि वे पहले ही कई रियलिटी शो जीते चुके हैं.

तो अब शो एक पूरी तरह से नए विवाद में पड़ता नजर आ रहा है. शो की कंटेस्टेंट सायली काम्बले का एक पुराना वीडियो वायरल हो गया है जिसमें मुंबई के टाटानगर की रहने वाली सायली स्टेज पर दिग्गज गायक सुरेश वाडकर के साथ गाती नजर आ रही हैं. लोग सायली और शो के मेकर्स पर फर्जी कॉन्टेंट को प्रमोट करने का आरोप लगा रहे हैं. एक एपिसोड में सायली ने इस बात का जिक्र किया था कि उनके घर में टीवी तक नहीं है.

बाद में एक अन्य एपिसोड में जब जैकी श्रॉफ बतौर गेस्ट शो पर आए तो सायली ने कहा कि वह जैकी की ही तरह एक चॉल में रहती है. शो में कई बार ऐसा हुआ है जब इस बात पर जोर देने की कोशिश दिखी है कि सायली कितनी गरीब हैं. साथ ही उन्होंने इसे इस तरह भी दिखाया है कि किस तरह एक एम्बुलेंस ड्राइवर की बेटी अपने सपनों को पूरा करने के लिए लड़ रही है.

Advertisement

कॉमेंट बॉक्स में लोगों ने कही ये बात

दिग्गज गायकों के साथ स्टेज परफॉर्मेंस दे रहीं सायली के वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने इंडियन आइडल 12 को जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया है. लोग आरोप लगा रहे हैं कि शो फर्जी चीजें दिखाकर टीआरपी लूटने की कोशिश कर रहा है. एक यूजर ने लिखा- सुरेश वाडकर के साथ जो इंसान मंच शेयर कर रहा है वो इतना गरीब कैसे हो सकता है. एक अन्य यूजर ने लिखा- गायकी में भविष्य बनाने का सपना देखने वालों का वक्त क्यों बर्बाद कर रहा हे ये शो.

 

Advertisement
Advertisement