scorecardresearch
 

जब सुम्बुल तौकीर को पता चला कि आर्टिकल 15 में बढ़ा दिया गया है उनका रोल, ऐसा था रिएक्शन

सुम्बुल ने कहा- 'पहले तो मुझे कुछ समझ ही नहीं आया कि हो क्या रहा है. जैसा सर मुझे कहते गए मैं उन्हें फॉलो करती गई और जब मैंने फिल्म देखी तो मेरी आखों में आंसू थे, जैसा कि मेरा पार्ट बढ़ा दिया गया था.'

Advertisement
X
सुम्बुल तौकीर
सुम्बुल तौकीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • इमली से फेमस हुईं सुम्बुल
  • गांव की लड़की का निभा रहीं रोल
  • आयुष्मान संग काम कर चुकी हैं ये एक्ट्रेस

एक्ट्रेस सुम्बुल तौकीर इन दिनों शो इमली से लोगों का दिल जीत रही हैं. शो में वो इमली के रोल में हैं, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है. शो जब से शुरू हुआ है तभी से अपनी स्टोरीलाइन और एक्टिंग की वजह से चर्चा में बना हुआ है. एक्ट्रेस को इससे पहले आयुष्मान खुराना की फिल्म आर्टिकल 15 में भी देखा गया था. उन्होंने इस फिल्म से अपना बॉलीवुड करियर शुरू किया था. 

स्पॉटबॉय से बातचीत में एक्ट्रेस के करीबी ने बताया कि पहले फिल्म में सुम्बुल का रोल बहुत छोटा सा था, लेकिन उनकी एक्टिंग से अनुभव सिन्हा काफी इम्प्रेस हुए और उनके रोल को बढ़ा दिया. सोर्स ने कहा- अनुभव सिन्हा, जो फिल्म के राइटर-डायरेक्टर  थे वो सुम्बुल की परफॉर्मेंस से काफी इम्प्रेस हुए थे. और उन्होंने सुम्बुल के रोल को बढ़ा दिया था.

गोल्डन आउटफिट में उर्वशी रौतेला का ग्लैमरस अंदाज, PHOTOS

'सोनू' और 'टीटू' का रियूनियन, कार्तिक आर्यन ने सनी संग शेयर की फोटो

इस बारे में बात करते हुए सुम्बुल ने कहा- 'पहले तो मुझे कुछ समझ ही नहीं आया कि हो क्या रहा है. जैसा सर मुझे कहते गए मैं उन्हें फॉलो करती गई और जब मैंने फिल्म देखी तो मेरी आखों में आंसू थे, जैसा कि मेरा पार्ट बढ़ा दिया गया था. इस सब से अलग, मुझे पता था कि इस फिल्म के लिए मुझे छोटे से रोल के लिए साइन किया गया था, लेकिन मेरा नाम स्टार कास्ट में भी शामिल किया गया और ये फिल्म के शुरू होने से पहले स्क्रीन पर शो भी हुआ था. मेरे पास इसे बयां करने के लिए शब्द ही नहीं है.'

Advertisement

सुम्बुल की बात करें तो अब वो टीवी इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक हैं. उन्हें Chakradhari Ajay Krishna, चंद्रगुप्त मौर्य और इशारों इशारों में देखा गया.
 

 

Advertisement
Advertisement