टेलीविजन शोज की दुनिया में ये हफ्ता 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के नाम रहा. ये शो पिछले दो हफ्तों से टॉप 4 में बना हुआ था. इस वीक 'तारक मेहता' ने 'अनुपमा' शो को पछाड़ नंबर वन की पोजिशन पर कब्जा जमाया. पिछले चार साल से 'अनुपमा' टीवी का नंबर वन शो बना हुआ था. लेकिन अब शो की बादशाहत छिन गई है. दर्शकों ने 'तारक मेहता' को इतना प्यार दिया कि वो टेलीविजन का नंबर वन शो बन गया.
आखिर रुपाली गांगुली के शो में ऐसी क्या कमी रह गई, जो दर्शकों ने 'अनुपमा' को दूसरे नंबर पर खिसका दिया. आइए जानते हैं कि शो की TRP गिरने की वजह क्या हो सकती है.
किन वजहों से 'अनुपमा' बना नंबर 2 शो
'अनुपमा' शो 2020 में शुरू हुआ था, तब से लेकर अब तक ये सीरियल नंबर वन बना हुआ था. इतने सालों में शो में कई ट्विस्ट और टर्न आए, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया. लेकिन अब दर्शक शो के घिसे-पिटे ट्रैक से बोर हो चुके हैं. एक तरफ जहां लोगों की जिंदगी आगे बढ़ रही है. वहीं अनुपमा का रोना-धोना बंद नहीं हो रहा है.
अनुपमा की जिंदगी का स्ट्रगल जारी है. अनुपमा के बच्चों को अब तक उस पर भरोसा नहीं है. जब भी अनुपमा कुछ अच्छा करने चलती है, उसका एक नई मुसीबत से सामना हो जाता है. जिसकी वजह वो चाहकर भी अपने आंसू नहीं रोक पाती. अनुज कपाड़िया संग भी अनुपमा का रिश्ता उतार-चढ़ाव भरा रहा. एक बार फिर अनुपमा का अनुज के लिए प्यार दिखा. अनुपमा को बचाने के लिए शो में नए किरदारों की भी एंट्री हुई, लेकिन किसी में भी पुराने कलाकारों जैसा चर्मा नहीं दिखा.
अनुपमा सालों से अपनी जिंदगी में इतनी उलझी हुई कि खुशियां चाहकर भी उसके करीब नहीं आ पाती. कहने को अनुपमा पारिवारिक शो है, लेकिन परिवार के प्यार के नाम पर शो में सिर्फ और सिर्फ कलेश दिखाया जा रहा है. कहानी घूम फिरकर अनुपमा के संघर्ष और उसके आंसुओं पर टिकी हुई है, जिससे दर्शक अब पूरी तरह पक चुके हैं. शुक्र है कि शो नंबर 2 पर है, लेकिन अगर 'अनुपमा' में इस तरह रोना-धोना चालू रहा, तो ये शो टीआरपी लिस्ट से भी बाहर जा सकता है.
'तारक मेहता' ने कैसे मारी बाजी?
कुछ दिनों से 'तारक मेहता' शो में हॉरर सीक्वेंस चल रहा है. शो में भूतनी वाले ट्रैक को काफी पसंद किया जा रहा है. भूतनी का रोल एक्ट्रेस स्वाति शर्मा प्ले कर रही हैं, जिन्हें लोग काफी पसंद कर रहे हैं. शो के मेकर्स ने इसे सोशल मीडिया पर भी खूब प्रमोट किया. जो दर्शक 'तारक मेहता' से दूर जा रहे थे, वो नए ट्रैक की वजह से शो में वापस लौट आए.
टेलीविजन शोज के फैन्स ने 'अनुपमा' के आंसुओं की जगह 'तारक मेहता' की भूतनी को देखना पसंद किया. बस इन्हीं वजहों से 'तारक मेहता' ने 'अनुपमा' को मात दी और TRP में नंबर वन बन गया. देखना होगा कि ये शो नंबर पोजिशन पर कब तक कायम रहता है.