scorecardresearch
 

हिना खान ने पहनी पिता की टी-शर्ट, बोलीं- मुझे इससे ताकत और शांति मिलती है

हिना खान ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'आपके कपड़े पहनकर मुझे ताकत और शांति मिलती है. लगता है कि आपने मुझे गले लगाया हुआ है. 'इसके अलावा हिना खान ने आईने के सामने खड़े होकर एक वीडियो भी बनाया और उसे पोस्ट किया.

Advertisement
X
हिना खान और उनके पिता असलम खान
हिना खान और उनके पिता असलम खान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • हिना खान ने पहनी पिता की टी-शर्ट
  • तीन महीने पहले हुआ था पिता का निधन

टीवी एक्ट्रेस हिना खान ने कुछ महीनों पहले अपने पिता को खो दिया था. हालांकि वह पिता को हर पल याद करती रहती हैं. हिना अक्सर पिता को लेकर पोस्ट शेयर करती हैं. अब उनकी याद में हिना ने उनकी टी-शर्ट पहने हुए फोटोज शेयर की हैं. हिना खान ने बताया कि इससे उन्हें ताकत और शांति मिलती है. 

हिना ने पहनी पिता की टी-शर्ट

हिना खान ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'आपके कपड़े पहकर मुझे ताकत और शांति मिलती है, लगता है कि आपने मुझे गले लगाया हुआ है.' इसके अलावा हिना खान ने आईने के सामने खड़े होकर एक वीडियो भी बनाया और उसे पोस्ट किया. इस महीने हिना के पिता असलम खान को दुनिया छोड़े तीन महीने हो गए. ऐसे में एक्ट्रेस ने एक पोस्ट के जरिए बताया था कि एक्टिंग करियर शुरू करने में सबसे पहले पिता ने ही उनका साथ दिया था. 

हिना खान के पिता के निधन को हुए तीन महीने, बोलीं- पापा की स्ट्रॉन्ग बेटी अब...

जल्द रिलीज होगी हिना की फिल्म

हिना खान के पिता असलम खान का निधन 20 अप्रैल 2021 को कार्डियक अरेस्ट के चलते हुआ था. हिना उस समय अपने म्यूजिक वीडियो बारिश बन जाना की शूटिंग में व्यस्त थीं. इस म्यूजिक वीडियो में उनके साथ शाहीर शेख नजर आए थे. हिना की फिल्म 'लाइन्स' जल्द वूट सेलेक्ट पर स्ट्रीम होने जा रही हैं. इस फिल्म में एक्टिंग के साथ-साथ उन्होंने इसका प्रोडक्शन भी किया है. लाइन्स का 29 जुलाई को होगा.

Advertisement

.

Advertisement
Advertisement