scorecardresearch
 

फ्लोरल कफ्तान में हिना खान का शानदार अंदाज, इतने रुपये है आउटफिट की कीमत

हाल ही में एक्ट्रेस ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे कफ्तान पहनी नजर आ रही हैं. उनका कफ्तान लुक फैन्स को भी पसंद आ रहा है और एक्ट्रेस का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

Advertisement
X
हिना खान
हिना खान

एक्ट्रेस हिना खान टीवी इंडस्ट्री का बहुत पॉपुलर चेहरा हैं. सिर्फ एक्टिंग से ही नहीं, एक्ट्रेस अपनी स्टाइल और आउटफिट्स से भी फैन्स का दिल जीत पाने में सफल रहती हैं. वे तरह-तरह के आउटफिट्स में अपनी खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर आए दिन शेयर करती रहती हैं जिस पर फैंस जीभर कर प्यार लुटाते नजर आते हैं. एक्ट्रेस ने हाल ही में अपना कफ्तान प्रेम दिखाया है.

खूबसूरत कफ्तान में नजर आईं हिना खान

हाल ही में एक्ट्रेस ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे कफ्तान पहनी नजर आ रही हैं. उनका कफ्तान लुक फैन्स को भी पसंद आ रहा है और एक्ट्रेस का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

हिना खान द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किये गए वीडियो में वे फ्लोरल प्रिंट कफ्तान पहने नजर आ रही हैं जो वी शेप नेकलाइन का है. साथ ही इसे मल्टीकलर ब्लॉक प्रिंट पैटर्न से डेकोरेट भी किया हुआ था. हिना का ये कफ्तान Drzya ब्रैंड का है और इसे फैशन डिजाइनर रिद्धी सूरी ने डिजाइन किया है.

हिना के इस कफ्तान की कीमत बहुत ज्यादा नहीं है. इसे 3 हजार रुपये में खरीदा जा सकता है. फैंस हिना के इस कफ्तान को काफी पसंद कर रहे हैं और तारीफ करते नजर आ रहे हैं. इसकी कई अलग-अलग मौकों पर कैरी किया जा सकता है. फैमिली के साथ कहीं घूमने जाना हो या फिर अकेले में फोटोशूट कराना हो, हिना खान का ये आउटफिट हर रंग में ढलने के लिए है.

Advertisement

हिना खान का परफेक्ट अंदाज

बता दें कि एक्ट्रेस जितनी खूबसूरत ट्रेडिशनल अंदाज में नजर आती हैं, उनका वेस्टर्न लुक भी काफी पसंद किया जाता है. दोनों ही लुक में उनका अंदाज देखते ही बनता है. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर अलग-अलग आउटफिट में नजर आती हैं. बोल्ड लुक हो या फिर किसी वेकेशन में एंजॉयमेंट, एक्ट्रेस परफेक्ट लुक में नजर आती हैं.

 

Advertisement
Advertisement