कोरोना महामारी के दौरान बुरी खबरों के आने का सिलसिला कम ही नहीं हो रहा है. कहीं ना कहीं से ऐसी खबरें सामने आ जा रही हैं जिसे सुन मन दुखी हो जा रहा है. अब टीवी इंडस्ट्री से एक और बुरी खबर सामने आ गई है. टीवी एक्ट्रेस हिना खान के पिता का निधन हो गया है. एक्ट्रेस अपने पिता के साथ शानदार बॉन्डिंग शेयर करती थीं और कई मौके तो ऐसे भी थे जब उन्होंने अपने पिता संग कुछ खूबसूरत फोटोज भी शेयर की थी. मगर अब एक्ट्रेस के पिता इस बुरे वक्त में उन्हें अकेला छोड़ कर चले गए हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो कार्डियक अरेस्ट से हिना के पिता का निधन हुआ है.
बता दें कि कोरोना वायरस से जहां देश बेहाल हो गया है और हर तरफ से सिर्फ बुरी खबरें ही सामने आ रही हैं. साल 2020 में जबसे कोरोना काल शुरू हुआ है तबसे किसी ना किसी स्टार्स के या उनके संबंधियों के निधन की खबरें सुनाई दे रही हैं. लोग असहाय हो गए हैं और इस परिस्थिति से बाहर जाना चाहते हैं. मगर कोई उम्मीद की किरण नजर नहीं आती. अक्सर आशावादी रहने वाली और फैंस को बेहतर करने के लिए प्रेरित करने वाली एक्ट्रेस हिना खान के जीवन में भी एक बुरी खबर ने दस्तक दे दी है. उनके पिता का इंतकाल हो गया है.
पिछले लॉकडाउन शेयर की थीं ढेर सारी फोटोज
बता दें कि हिना खान ने पिछले लॉकडाउन कई सारी फोटोज अपने पिता संग शेयर की थीं. इसमें देखा जा सकता है कि उनके पिता कितने कूल थे. ये फोटोज उन्होंने फादर्स डे के मौके पर शेयर की थीं. फोटोज शेयर करने के साथ हिना ने लिखा भी था कि- मैं हमेशा आपकी प्रिंसेज रहूंगी. हैपी फॉदर्स डे डैड. #DaddysLittleGirl. इसके अलावा उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया था जिसमें फैमिली फोटोज थीं.