टीवी एक्ट्रेस हिमानी शिवपुरी कोरोना से संक्रमित पाई गई हैं. उन्होंने इस बात की जानकारी खुद अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दी है. हिमानी शिवपुरी ने अपनी फोटो शेयर कर लिखा, "गुड मॉर्निंग मैं आपको यह सूचित करना चाहती हूं कि मेरा कोरोना वायरस का टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आया है. कोई भी व्यक्ति जो मेरे संपर्क में आए हैं, कृपया खुद का टेस्ट करा लें." बताया जा रहा है कि हिमानी शिवपुरी को इलाज के लिए मुंबई के होली स्पीरिट अस्पताल दाखिल कराया गया है.
हिमानी शिवपुरी की इस पोस्ट पर चिंता जाहिर कर रहे हैं. साथ ही वो उनके जल्द ठीक होने की दुआ भी कर रहे हैं. इन दिनों हिमानी टीवी सीरियल हप्पू की उलटन पलटन में नजर आ रही हैं. इस सीरियल में वे हप्पू की मां कटोरी देवी का रोल निभाती हैं. हिमानी शिवपुरी ने PTI को दिए इंटरव्यू में इस बारे में बताया. उन्होंने कहा, 'मेरे डॉक्टर ने मुझे होली स्पिरिट अस्पताल में भर्ती होने के लिए कहा क्योंकि मैं 60 साल की हूं और मुझे डायबिटीज है. तो मैं आज सुबह भर्ती हो गई.'
हाल ही में एक्टर आफताब शिवदासानी ने अपने कोरोना ने पिस्दित होने की खबर दी थी. आफताब ने अपने ट्वीट में लिखा, "हैलो दोस्तों, उम्मीद है कि आप सभी फिंट एंड फाइन होंगे और अपना अच्छे से ख्याल रख रहे होंगे. हाल ही में मुझमें सूखी खांसी और हल्का बुखार जैसे लक्षण नजर आए थे, मैंने कोविड-19 का अपना टेस्ट कराया था. दुर्भाग्य से मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और मेडिकल सुपरविजन में डॉक्टरों और अथॉरिटीज ने मुझे घर में ही क्वारनटीन होने की सलाह दी है."
आफताब ने आगे लिखा, "वो सभी लोग जो हाल ही में मेरे संपर्क में आए हैं, मैं उन सबसे निवेदन करता हूं कि अपना कोरोना टेस्ट कराएं और सुरक्षित रहें. आपके सपोर्ट और दुआओं की वजह से मैं जल्द ही रिकवर कर जाऊंगा और सामान्य जिंदगी जियुंगा. मैं इस बात पर और जोर नहीं दे सकता कि सोसायटी को सोशल डिस्टेंसिंग की कितनी जरूरत है."
हिमानी शिवपुरी और आफताब शिवदासानी से पहले अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, मलाइका अरोड़ा खान, अर्जुन कपूर, राज शांडिल्य, रफ्तार संग अन्य कोरोना का सामना कर चुके हैं. इनमें से कई ने अपनी जंग को जीता तो कई अभी भी ठीक होने की कोशिश में लगे हुए हैं.