scorecardresearch
 

'छोटे मोहम्मद रफी' नाम से मशहूर हुआ ये लड़का, हूबहू मेल खाती है आवाज

सौरव को छोटा मोहम्मद रफी कहे जाने के पीछे वजह ये है कि उनकी आवाज काफी हद तक मोहम्मद रफी से मेल खाती है. यही वजह है कि उनके फैन्स उन्हें छोटे मोहम्मद रफी कहकर बुलाते हैं.

Advertisement
X
छोटा मोहम्मद रफी
छोटा मोहम्मद रफी

सौरव किशन उर्फ छोटे मोहम्मद रफी के वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर धूम मचा रहे हैं. सौरव को छोटा मोहम्मद रफी कहे जाने के पीछे वजह ये है कि उनकी आवाज काफी हद तक मोहम्मद रफी से मेल खाती है. यही वजह है कि उनके फैन्स उन्हें छोटे मोहम्मद रफी कहकर बुलाते हैं. रफी के वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं.

केरल के कोझिकोड़ में रहने वाले किशन ने जब 2019 की रफी नाइट में गाना गाया तो तमाम लोगों ने उनके वीडियो रिकॉर्ड किए और उन्हें शेयर किया. किशन अधिकतर मोहम्मद रफी के ही गाने गाते हैं और उनकी आवाज रफी से किस हद तक मेल खाती है ये आप उनके वीडियो देख कर अंदाजा लगा सकते हैं.

हाल ही में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो फैन्स ने तारीफों के पुल बांधने शुरू कर दिए. तमाम यूजर्स ने किशन की आवाज और उनके गानों की तारीफ की है और ऐसे टैलेंट को आगे बढ़ाने के लिए हर तरह की मदद करने की अपील की है. एक यूजर ने लिखा- उसे खुदा ने क्या खूबसूरत आवाज दी है.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Kya Hua Tera Wada-Cover. #singers🎤 #canal #youtubers #youtube

A post shared by Saurav Kishan (@saurav_kishan_p.n) on

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Tribute to Mohammed Rafi Saheb on his 95th birthday(Rafi Nite 2k19 MMO Kochi)#singing#hindisong#mohammedrafi#bollywood

A post shared by Saurav Kishan (@saurav_kishan_p.n) on

एक अन्य यूजर ने लिखा- मैंने अभी-अभी उसे यूट्यूब पर सब्सक्राइब किया है. मैं रफी का बहुत बड़ा फैन हूं और किशन मेरी सारी यादें ताजा कर देता है. हम यहां पर किशन उर्फ छोटे मोहम्मद रफी के तमाम नए पुराने शेयर कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-

यो यो हनी सिंह ने बताया कैसी लड़ी बाइपोलर डिसऑर्डर से जंग, इस एक्ट्रेस ने की मदद

सुशांत केस: मुंबई से बाहर रेड मारने की तैयारी में NCB, बड़े कनेक्शन का होगा खुलासा

 

Advertisement
Advertisement