scorecardresearch
 

क्या शादी के बाद दिशा परमार ने बदल दिया अपना नाम? इस वीडियो से मिली हिंट

राहुल और दिशा अपनी अपनी पर्सनल लाइफ को एक नई शुरुआत दे रहे हैं. दोनों को हर तरफ से ढेर सारी बधाइयां भी मिल रही हैं हाल ही में कपल का एक और वीडियो सामने आया है जो इस बात की ओर इशारा कर रहा है कि क्या दिशा परमार ने राहुल से शादी के बाद अपना नाम बदल लिया है. हालांकि ऑफिशियली इसपर अभी कुछ भी नहीं कहा गया है.

Advertisement
X
दिशा परमार, राहुल वैद्य
दिशा परमार, राहुल वैद्य
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिशा परमार और राहुल वैद्य ने की शादी
  • शादी की तस्वीरें और वीडियो हो रहे वायरल
  • शादी के बाद दिशा के नाम बदलने की खबरें

दिशा परमार और राहुल वैद्य अब शादी के बंधन में बंध गए हैं. कपल की शादी और अन्य फंक्शन्स के दौरान के कई सारे फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं जिसमें कपल की जबरदस्त बॉन्डिंग नजर आ रही है. राहुल और दिशा अपनी अपनी पर्सनल लाइफ को एक नई शुरुआत दे रहे हैं. दोनों को हर तरफ से ढेर सारी बधाइयां भी मिल रही हैं हाल ही में कपल का एक और वीडियो सामने आया है जो इस बात की ओर इशारा कर रहा है कि क्या दिशा परमार ने राहुल से शादी के बाद अपना नाम बदल लिया है. हालांकि ऑफिशियली इसपर अभी कुछ भी नहीं कहा गया है.  

क्या शादी के बाद दिशा ने बदल दिया अपना नाम?

सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें दिशा और राहुल क्वालिटी टाइम स्पेंड करते नजर आ रहे हैं. वीडियो शादी के बाद का ही लग रहा है जहां पर राहुल, दिशी को किस करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में दोनों रेड नाइट शूट में हैं और राहुल अपनी नई नवेली वाइफ को किस कर रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों की  नाइटशूट में पॉकेट भी है. राहुल की पॉकेट के ऊपर RKV लिखा है और दिशा की पॉकेट पर  DRV लिखा है. अब कई सारे फैंस इस बात का अंदाजा लगा रहे हैं कि DRV का फुल फॉर्म दिशा राहुल वैद्य है और उन्होंने अब अपना नाम बदल लिया है.

 

शादी में कपल का शानदार आउटफिट

Advertisement

हालांकि ये अभी कयास भर है और इसमें कितनी सच्चाई है ये तो आने वाले वक्त में ही पता चलेगा. बता दें कि राहुल वैद्य और दिशा परमार ने शुक्रवार के दिन मुंबई में शादी कर ली. वेडिंग के दौरान राहुल, अबु जानी और संदीप खोसला द्वारा डिजाइन की गई शानदार शेरवानी में नजर आए वहीं दूसरी तरफ दिशा रेड घाघरा में दिखाई दीं. शादी में एंटरटेनमेंट जगत से जुड़े भी कई सारे स्टार्स शामिल हुए. 

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by DP (@dishaparmar)

राहुल वैद्य-दिशा परमार की संगीत सेरेमनी, अली गोनी-विंदू दारा सिंह की एनर्जेटिक परफॉर्मेंस

बिग बॉस 14 से लाइमलाइट में आई जोड़ी

प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो राहुल वैद्य ने साल 2020 में बिग बॉस 14 में पार्टिसिपेट किया था. यहीं से राहुल और दिशा का अफेयर लाइमलाइट में आ गया था. राहुल ने सलमान खान के इस शो में काफी शानदार प्रदर्शन किया. भले ही वे बिग बॉस 14 की ट्रॉफी से वंछित रह गए मगर वे दूसरे नंबर पर रहे. सलमान से भी उन्हें खूब सराहना मिली. वहीं कुछ समय पहले ही वे साउथ अफ्रिका के केपटाउन से रोहित शेट्टी के पॉपुलक शो खतरों के खिलाड़ी 11 की शूटिंग खत्म कर भारत वापस लौटे और दिशा संग शादी कर नए सिरे से अपने जीवन की शुरुआत की.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement