रील लाइफ पाखी और विराट का मिलन हो न हो. रियल लाइफ में जल्द ही दोनों एक-दूसरे के होने वाले हैं. 'गुम है किसी के प्यार में' के लीड एक्टर नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा शादी कर लाइफ के नये पड़ाव में कदम रखने जा रहे हैं. रील लाइफ में दर्शकों का दिल जीतने वाले पाखी और विराट 30 नवंबर को शादी के बंध बंधने वाले हैं.
उज्जैन में होगी शादी
नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा की शादी मुंबई से नहीं, बल्कि उज्जैन से होने वाली है. रिपोर्ट के मुताबिक, शादी के बाद नील और ऐश्वर्या ने दोस्तों के लिये मुंबई में रिसेप्शन पार्टी रखी है. कपल ने साल की शुरुआत में सगाई करके फैंस का बड़ा सप्राइज दिया था. वहीं अब 2021 खत्म होने से पहले शादी करके वो फैंस को डबल सप्राइज देने जा रहे हैं.
पोस्ट किया बैचलरेट पार्टी वीडियो
ऐश्वर्या शर्मा ने सोशल मीडिया पर बैचलरेट पार्टी का वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो में वो शादी के लिये काफी एक्साइटेड दिखाई दे रही हैं. पिंक टॉप और ब्लैक जींस में ऐश्वर्या फुल ऑन मस्ती के मूड में हैं. उनके कैप्शन से समझ आ रहा है कि उन्होंने इस पार्टी की उम्मीद नहीं की थी, लेकिन दोस्तों ने उन्हें सप्राइज देकर खुश कर दिया.
'ब्राइड टू बी' का ताज पहने ऐशर्या दोस्तों को केक खिला रही हैं. झूम रही हैं. वीडियो देख कर लगता है कि उन्हें समझ नहीं आ रहा कि वो अपनी खुशी को कैसे जाहिर करें. वीडियो के साथ ऐश्वर्या ने कैप्शन में दोस्तों को थैंक्यू बोलते हुए लिखा, 'मुझे इसकी उम्मीद नहीं थी. खूबसूरत सप्राइज के लिये थैंक्यू और आप मेरा हैप्पी फेस देख सकते हैं. मैंने उसे सब कुछ बता दिया.'
नील और ऐश्वर्या स्टार प्लस के शो 'गुम है किसी के प्यार में', विराट और पाखी के किरदार में घर-घर पहचान बना चुके हैं. सीरियल में मेकर्स ने विराट की जोड़ी 'सई' के साथ बनाई, लेकिन रियल लाइफ में उनकी 'सई' ऐश्वर्या हैं.