टीवी शो 'गुलाम' में रंगीला के रूप में मुख्य किरदार निभाने वाले अभिनेता परम सिंह का कहना है कि वह निर्माताओं द्वारा रातों रात इस शो का प्रसारण बंद करने का फैसला सुनकर हैरान रह गए थे.
लाइफ ओके पर प्रसारित हो रहे इस शो की शूटिंग परम 14 अगस्त को पूरी करेंगे. शो का आखिरी एपिसोड 25 अगस्त को प्रसारित होगा.
बिग बॉस-11 इस दिन से होगा शुरू, जानें कंटेस्टेन्ट्स की लिस्ट
परम सिंह ने अपने बयान में कहा, 'जब मुझे रातों रात लिए गए फैसले के बारे में बताया गया तो मैं हैरान रह गया. मुझे समझ नहीं आया कि मैं क्या प्रतिक्रिया दूं..कभी-कभी चीजें आपके नियंत्रण में नहीं होती हैं और आप इस बारे में ज्यादा कुछ नहीं कर सकते, बस आगे बढ़ने की जरूरत होती है.'
इंडोनेशिया में माही की धूम, टीआरपी में टॉप पर 'लागी तुझसे लगन'
परम ने कहा कि वह एक महीने में 28 दिनों तक इस शो की शूटिंग करते रहे हैं और यह शो उनके जीवन का बड़ा हिस्सा बन चुका है क्योंकि उन्होंने इसके साथ लंबा वक्त बिताया है. उन्होंने कहा कि इस शो से उन्हें अभिनय के बारे में बहुत कुछ सीखने को मिला है.
भविष्य की योजनाओं के बारे में परम ने कहा कि वह अब छुट्टियां मनाने जाएंगे और आराम करेंगे.
बता दें कि हाल ही में सीरियल में शिवानी का रोल निभा रही नीति टेलर को शो से निकाल दिया गया था. उनकी जगह एकता कौल आई थीं.
शो के इस तरह अचानक बंद होने पर एकता ने कहा कि यह फनी भी है और शॉकिंग भी.