scorecardresearch
 

गौतम गुलाटी ने किया सिंबा का सीक्रेट Expose, घरवाले भी जानकर हुए शॉक्ड

इस बार गौतम गुलाटी, रश्मि देसाई, देवोलीना भट्टाचार्जी और काम्या पंजाबी स्पेशल गेस्ट बनकर घर में आए और सभी को आयना दिखाया कि आखिर वह क्या गलत और क्या सही कर रहे हैं. चारों ही एक्स-कंटेस्टेंट्स अपनी राय को लेकर काफी क्लियर नजर आए.

Advertisement
X
सिंबा नागपाल
सिंबा नागपाल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सिंबा नागपाल का गौतम ने किया सीक्रेट एक्स्पोज
  • अफसाना के लिए क्या सोचते हैं कंटेस्टेंट

टीवी के कॉन्ट्रोवर्शियल शो 'बिग बॉस 8' के विजेता गौतम गुलाटी हाल ही में सीजन 15 में नजर आए. इनके साथ रश्मि देसाई, देवोलीना भट्टाचार्जी और काम्या पंजाबी भी घर के अंदर गईं. सभी ने मिलकर घरवालों को उनका असली चेहरा दिखाया. इसके साथ ही गौतम गुलाटी ने कंटेस्टेंट सिंबा नागपाल का एक छिपा हुआ सीक्रेट एक्स्पोज किया, जिसके बारे में जानकर घरवाले भी दंग रह गए. 

यह है सिंबा का सीक्रेट
इस बार गौतम गुलाटी, रश्मि देसाई, देवोलीना भट्टाचार्जी और काम्या पंजाबी स्पेशल गेस्ट बनकर घर में आए और सभी को आयना दिखाया कि आखिर वह क्या गलत और क्या सही कर रहे हैं. चारों ही एक्स-कंटेस्टेंट्स अपनी राय को लेकर काफी क्लियर नजर आए. घर के बाहर और घर के अंदर क्या चल रहा है, इसके बारे में घर में मौजूद कंटेस्टेंट्स को उन्होंने बताया. इसी बीच सबसे शांत कंटेस्टेंट सिंबा नागपाल के बारे में घरवालों को एक शॉकिंग बात पता चली. जिस सदस्य को सभी शांत कहते नजर आ रहे हैं, वह असल में शांत है नहीं. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Simba Nagpal (@simbanagpal)

गौतम गुलाटी ने सिंबा ने उस सीक्रेट लेटर के बारे में पूछा जो उन्होंने लिखा था. इस लेटर में सिंबा ने अफसाना खान की नापसंदी और झूठ बोलने के बारे में लिखा था. सिंबा ने लिखा था कि अफसाना ने सभी के बारे में चीजें बुरी कही हैं. अफसाना के बारे में सिंबा ने लिखा था कि वह सिले हुए आलू के परांठे हैं. कीचड़ में नहाने का शौक नहीं है मुझे.

Advertisement

वहीं, अफसाना ने करण और जय को कावण और राम बताया. जब भी सिंबा खुद का बचाव करने पर आते हैं तो वह काफी बचकाने अंदाज में अपनी बात रखते नजर आते हैं. गौतम को सिंबा ने बताया कि अफसाना के बारे में उन्होंने यह सब इसलिए लिखा, क्योंकि वह उन्हें कई खराब नाम से बुला चुकी हैं. वह कहीं और अपनी राय नहीं रख पा रहे थे, इसलिए उन्होंने लेटर के जरिए चीजें कही. गौतम ने इसपर सिंबा को अपनी राय देते हुए कहा कि वह अपने दिल और दिमाग की सुने और यह परवाह न करें कि कौन उन्हें जज कर रहा है.  

BB: Simba Nagpal ने की हदें पार, Umar Riaz को पूल में धकेला, एविक्शन की मांग

'बिग बॉस 15' की शुरुआत काफी अच्छी हुई थी. सभी कंटेस्टेंट्स एक-दूसरे को जानने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन दूसरे ही हफ्ते में सभी यह जान चुके थे कि कौन उनका दोस्त है और कौन दुश्मन. किससे उन्हें बनाकर चलनी है और किससे दूरी रखनी है. इस सीजन कंटेस्टेंट्स एक-दूसरे को लेकर काफी वोकल नजर आ रहे हैं. बाकी के घरवालों के बारे में वह क्या सोचते हैं, खुलकर अपनी राय रख रहे हैं, लेकिन इन सभी में कुछ सीक्रेट्स भी छिपे हैं. यह सीक्रेट्स घर में आने वाले मेहमान ही उनके बारे में खोलते नजर आते हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें

 

Advertisement
Advertisement