BB: Simba Nagpal ने की हदें पार, Umar Riaz को पूल में धकेला, एविक्शन की मांग

बीबी हाउस में मचा ये बवंडर सोशल मीडिया की सुर्खियों में छाया हुआ है. सिंबा नागपाल की ये हरकत यूजर्स को बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रही है. सोशल मीडिया पर सिंबा को एविक्ट करने की मांग हो रही है. कई लोग मेकर्स और चैनल को ट्रोल कर रहे हैं. उनका मानना है क्योंकि सिंबा कलर्स का फेस हैं, इसलिए वो एक्टर को एविक्ट नहीं करेंगे. 

Advertisement
सिंबा नागपाल, उमर रियाज सिंबा नागपाल, उमर रियाज

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 3:12 PM IST
  • सिंबा नागपाल ने उमर को पूल में धकेला
  • सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे सिंबा
  • सिंबा ने उमर को कहा- आतंकवादी जैसा दिखता है

बिग बॉस का वो खिलाड़ी जिसकी शो में आवाज भी नहीं निकलती थी, जो लड़ाई, डिबेट के बीच पिछले 4 हफ्तों तक बस अपना बैकग्राउंड शॉट ही देता था... अब उस सदस्य ने शो में एग्रेशन की सारी हदें पार कर दी हैं. यहां बात हो रही है म्याऊं से अपनी जर्नी शुरू करने वाले सिंबा नागपाल की.. जिन्होंने शेर की तरह अब ऐसी दहाड़ मारी है कि सभी हक्के बक्के रह गए हैं.

Advertisement

सिंबा ने खोया आपा, उमर रियाज को पूल में धकेला
मंगलवार के एपिसोड में सिंबा नागपाल का ये रौद्र अवतार देखने को मिलेगा. जहां वे मां की गाली सुनने पर तिलमिलाते दिखेंगे और ऐसा कुछ कर बैठेंगे जिसकी किसी ने उनसे उम्मीद नहीं की होगी. शो का प्रोमो सामने आया है जिसमें सिंबा नागपाल और उमर रियाज के बीच घमासान देखने को मिल रहा है. सिंबा बौखलाते हुए दिख रहे हैं. उन्हें उमर ने गाली दी है. फिर वे आउट ऑफ कंट्रोल हो गए हैं.

सिंबा उमर को ललकारते हुए कहते हैं कि मुझे तूने मां की गाली कैसे दी. मैंने बोला है मां मेरी कमजोरी है. दोनों में जबरदस्त धक्का मुक्की और फिजिकल एग्रेशन होता है. आखिर में सिंबा उमर को धक्का देकर पूल में गिरा देते हैं.

बर्थडे के बाद सामने आई Aishwarya Rai की Pool side party की तस्वीरें
 

Advertisement

सिंबा को एविक्ट करने की मांग

बीबी हाउस में मचा ये बवंडर सोशल मीडिया की सुर्खियों में छाया हुआ है. सिंबा नागपाल की ये हरकत यूजर्स को बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रही है. सोशल मीडिया पर सिंबा को एविक्ट करने की मांग हो रही है. सीजन 14 में जब विकास गुप्ता ने अर्शी खान को पूल में धकेला था. तब बिग बॉस ने विकास को शो से बाहर किया था. बीबी लवर्स सिंबा पर भी एक्शन लेने की डिमांड कर रहे हैं. कई लोग मेकर्स और चैनल को ट्रोल कर रहे हैं. उनका मानना है क्योंकि सिंबा कलर्स का फेस हैं, इसलिए वो एक्टर को एविक्ट नहीं करेंगे. 

जब Shah Rukh Khan ने कहा था- मुझे गालियां मत दो, मेरा दिल्ली का जानवर जाग जाता है
 

सिंबा ने उमर को कहा आतंकवादी
सिंबा नागपाल बीते 4 हफ्तों में किसी बीबी बज का हिस्सा नहीं बने, लेकिन अब पांचवें हफ्ते में वे ट्रेंड कर रहे हैं. उमर का एक बयान भी वायरल हो रहा है जिसमें वे ईशान सहगल को बताते हैं कि सिंबा उन्हें आतंकवादी कहते हैं. विधि पंड्या ने भी उमर को सपोर्ट किया है.

क्या एक्शन लेंगे सलमान खान?

देखना होगा वीकेंड का वार में सलमान खान सिंबा को उनके बिहेवियर के लिए फटकारते हैं या नहीं. अभी तक सलमान खान सिंबा को बेहद प्यार से ट्रीट करते थे. सिंबा को लेकर सलमान के विचार कितने बदलते हैं इसका लिए फैंस को शनिवार तक का इंतजार करना होगा.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement