एक्ट्रेस गौहर खान जानी मानी अभिनेत्री में से हैं. उनकी काफी अच्छी फैन फॉलोइंग है. वे सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं. गौहर अपनी तस्वीरों और वीडियो के कारण चर्चा में बनी रहती हैं. एक बार फिर एक्ट्रेस अपनी एक वीडियो से सुर्खियों में बनी हुई हैं. गौहर ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. उनका ये वीडियो इफ्तार के बारे में है, जो इंटरनेट पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
गौहर ने शेयर किया फनी वीडियो
गौहर ने ये वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, "कितने लोग मेरे इस वीडियो से खुद को रिलेट कर सकते हैं" उन्होंने कैप्शन के साथ RAMDAN2021 का हैशटैग भी इस्तेमाल किया है. अपने कैप्शन के जरिए एक्ट्रेस ने सभी से यह भी पूछा कि रोजा खोलते हुए आप खजूर खाते हैं या पानी पीते हैं. इस वीडियो में देखा जा सकता है एक्ट्रेस ने हिजाब बांधा हुआ है, जिसमें वे काफी प्यारी लग रही हैं. इस वीडियो में ब्रूनो मार्स के सॉन्ग पर लिप्सिंग करती दिख रही हैं.
फैंस ने किया रिएक्ट
उनके इस वीडियो पर काफी प्रतिक्रियां मिल रही हैं. गौहर की ननद अनम दरबार ने कमेंट करते हुए उन्हें प्यारी बताया. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, "100 प्रतिशत में इससे खुद को रिलेट कर सकता हूं, और मैं अपना रोजा खजूर से खोलता हूं" इसके अलावा एक यूजर ने गौहर को खूबसूरत बताया. आपको बता दें एक्ट्रेस का ये वीडियो फैंस का काफी प्यार बटोर रहा है.
मालूम हो कि गौहर खान ने पिछले महीने अपने पिता जफर अहमद खान को खो दिया. वह कुछ समय से बीमार चल रहे थे, जिसके बाद उन्होंने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ा. एक्ट्रेस के वर्क फ्रंट की बात करें तो पिछली बार उन्हें वेब सीरीज 'तांडव' में देखा गया था. गौहर के अलावा इस वेब सीरीज में बॉलीवुड कलाकार सैफ अली खान, डिंपल कपाड़िया और मोहम्मद जीशान अयूब भी हैं.