scorecardresearch
 

फिर बदलेंगी 'भाबीजी घर पर हैं' की अनीता भाभी, ये एक्ट्रेस बनेंगी 'गोरी मैम'

पहले शो में सौम्या टंडन ने अनीता भाभी का रोल निभाया था. करियर में कुछ अलग करने के चलते सौम्या टंडन ने शो को अलविदा कह दिया था. इसके बाद 'गोरी मैम' का किरदार नेहा पेंडसे को मिला.

Advertisement
X
नेहा पेंडसे, फ्लोरा सैनी
नेहा पेंडसे, फ्लोरा सैनी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नेहा पेंडसे ने कहा 'भाबीजी घर पर है' को अलविदा
  • मेकर्स ने शुरू की नई अनीता भाभी की खोज
  • शीन दास का भी नाम इस लिस्ट में हुआ शामिल

टीवी का पॉपुलर शो 'भाबीजी घर पर है' कई वजहों के कारण सुर्खियों में आया हुआ है. रिपोर्ट्स की मानें तो शो में एक बड़ा बदलाव दिखने वाला है. नेहा पेंडसे ने शो को अलविदा कह दिया है. मेकर्स अब नई 'गोरी मैम' की खोज में लगे हुए हैं. फरवरी में नेहा अपना आखिरी शूट करेंगी. अब शो को लेकर जो नया अपडेट आ रहा है, उसमें कहा जा रहा है कि शो के मेकर्स ने फ्लोरा सैनी को नई अनीता भाभी के रोल के लिए अप्रोच किया है. 

नई अनीता भाभी बनेंगी यह एक्ट्रेस
ई-टाइम्स को सूत्र से मिली जानकारी से पता चला है कि फ्लोरा के पास मेकर्स शो का ऑफर लेकर गए हैं. हालांकि, फ्लोरा ने इसपर किसी भी तरह की जानकारी नहीं दी है. न ही मेकर्स और फ्लोरल के बीच चीजें अभी फाइनलाइज हुई हैं. पहले शो में सौम्या टंडन ने अनीता भाभी का रोल निभाया था. करियर में कुछ अलग करने के चलते सौम्या टंडन ने शो को अलविदा कह दिया था. इसके बाद 'गोरी मैम' का किरदार नेहा पेंडसे को मिला. एक साल के कॉन्ट्रैक्ट पर उन्होंने यह रोल प्ले किया. दर्शकों के बीच अपनी जगह बनाई. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Flora Saini (@florasaini)

नेहा पेंडसे को सेट तक पहुंचने में काफी समय लगता था. उनके घर से शो का सेट काफी दूर था, जिसके चलते उनके स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचने लगा. ऐसे में नेहा ने शो को अलविदा कहना ही ठीक समझा. नेहा के साथ उस समय भी फ्लोरा को इस रोल के लिए अप्रोच किया गया था. ई-टाइम्स की रिपोर्ट की मानें तो मेकर्स शो के लिए कई एक्ट्रेसेस के ऑडिशन्स ले रहे हैं. हालांकि, अभी तक कोई भी ऑफिशियल कॉन्फर्मेशन इसपर अभी तक नहीं आया है. 

Advertisement

Nehha Pendse ने कहा शो को अलविदा, 'अनीता भाभी' के रोल के लिए दावेदार बनीं ये एक्ट्रेस

नेहा पेंडसे इंडस्ट्री की फेवरेट एक्ट्रेस रही हैं. वहीं, फ्लोरा सैनी की अगर बात की जाए तो इन्होंने साल 1990 में तेलुगू फिल्म 'प्रेमा कोसम' से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था. इसके बाद यह कई हिंदी फिल्मों में भी नजर आईं. वेब सीरीज 'गंदी बात सीजन 2' में भी फ्लोरा नजर आ चुकी हैं. इसके अलावा यह कई कन्नड़ फिल्में भी कर चुकी हैं. फ्लोरा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. 

 

Advertisement
Advertisement