scorecardresearch
 

Bhabiji Ghar Par Hai: Nehha Pendse ने कहा शो को अलविदा, 'अनीता भाभी' के रोल के लिए दावेदार बनीं ये एक्ट्रेस

एक साल के लिए नेहा पेंडसे ने इस किरदार को निभाने के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था. गोरी मेम के रूप में नेहा को फैन्स ने खूब पसंद किया था. नेहा से पहले यह रोल सौम्या टंडन निभा रही थीं. तब भी यह शो सुर्खियों में आया था.

Advertisement
X
नेहा पेंडसे
नेहा पेंडसे
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नेहा पेंडसे को यह एक्ट्रेस कर रहीं रिप्लेस
  • शो को कहा एक्ट्रेस ने अलविदा

टीवी के पॉपुलर सिटकॉम 'भाबीजी घर पर है' में 'अनीता भाभी' का किरदार निभाने वाली नेहा पेंडसे ने शो को अलविदा कह दिया है. फैन्स इस न्यूज को सुनकर शॉक्ड हो गए हैं. दरअसल, एक साल के लिए नेहा पेंडसे ने इस किरदार को निभाने के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था. गोरी मेम के रूप में नेहा को फैन्स ने खूब पसंद किया था. नेहा से पहले यह रोल सौम्या टंडन निभा रही थीं. तब भी यह शो सुर्खियों में आया था. अब रिपोर्ट्स की मानें तो नेहा पेंडसे की जगह मेकर्स ने 'पिया अलबेला' फेम शीन दास को अप्रोच किया है. 

यह एक्ट्रेस बन सकती हैं नई अनीता भाभी
रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया जा रहा है कि शीन इस रोल के लिए दावेदार बन सकती हैं. हालांकि, अभी तक इसपर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. इस रोल के लिए कई और एक्ट्रेसेस को भी अप्रोच किया जा सकता है, लेकिन शीन का नाम सबसे आगे है. जबसे यह न्यूज आई है, शीन चर्चा में आ गई हैं. लोग इंटरनेट पर इन्हें सर्च करने लगे हैं. 

शीन दास की बात करें तो एक्ट्रेस ने सीरियल 'आशिकी' से इंडस्ट्री में कदम रखा था. शीन इसमें आरजू का किरदार निभाती नजर आई थीं. इसके बाद यह 'सिलसिला प्यार का' में नजर आईं, लेकिन इन्हें पहचान सीरियल 'पिया अलबेला' शो से मिली. बतौर लीड रोल इन्होंने यह पहला सीरियल किया था. इस शो में उनकी और अक्षय म्हात्रे की जोड़ी को दर्शकों ने काफी पसंद किया. इसके बाद शीन दास, 'दादी अम्मा दादी अम्मा मान जाओ' और 'इंडिया वाली मां' में भी नजर आईं, लेकिन अब ये दोनों ही शो ऑफ एयर हो चुके हैं.

Advertisement

Bhabiji Ghar Par Hain के लिए नई अनीता भाभी की तलाश शुरू, Nehha Pendse जल्द छोड़ेंगी शो!

नेहा पेंडसे के लिए रिपोर्ट्स में कहा जा रहा था कि एक्ट्रेस कुछ ही समय में शो से गायब होती नजर आएंगी. मेकर्स ने अनीता भाभी के किरदार के लिए कई एक्ट्रेसेज के ऑडिशन लिए हैं, जिनमें शीन दास का नाम शामिल है. नेहा पेंडसे के शो छोड़ने की सबसे बड़ी वजह लॉन्ग ट्रैवल जर्नी है. सेट पर आने के लिए नेहा को कई घंटों तक ट्रैवल करना पड़ता है. सेट से घर और घर से सेट जाने में उनके कई घंटे लग जाते हैं. इससे उनकी तबीयत पर भी असर पड़ रहा है. मेकर्स और एक्ट्रेस ने सोचा था कि वह मैनेज कर लेंगे, लेकिन अब यह मुश्किल दिख रहा है. 

 

Advertisement
Advertisement