बिग बॉस के सबसे सफल सीजन का जिक्र जब भी होता है तो पहली पोजिशन पर बीबी 13 खड़ा रहता है. सीजन 13 ने टीआरपी रिकॉर्ड तोड़ें. मेकर्स ने कई सारे ऐसे फैसले भी लिए जो शो के इतिहास में कभी नहीं लिए गए थे. सीजन 13 में प्यार, दोस्ती, गुस्सा, एंटरटेनमेंट जैसी तमाम वैरायटी थी. लेकिन सीजन 14 इसके बिल्कुल उलट है.
यहां तो कई मौकों पर ऐसा लगा जैसे कंटेस्टेंट्स सीजन 13 को करीब से फॉलो करके आए हैं और शो में सीजन 13 के किसी एक कैरेक्टर को पकड़ उसे कॉपी कर रहे हैं. जानते हैं उन मौकों के बारे में जिसकी वजह से बिग बॉस 14 सीजन 13 की हूबहू कॉपी नजर आया.
#1. पवित्रा-एजाज का एग्रेशन
शो में पवित्रा पुनिया और एजाज खान का लव हेट रिलेशनशिप सुर्खियों में है. एजाज पर कविता कौशिक और पवित्रा पुनिया सिद्धार्थ शुक्ला को कॉपी करने के आरोप लगा चुकी हैं. पवित्रा और एजाज आपसी लड़ाई में जिस तरह करीब आकर चीखते चिल्लाते हैं वे सिद्धार्थ-आसिम की लड़ाई की याद दिलाता है.
#2. पवित्रा का वन साइडेड लव
पवित्रा पुनिया कई मौकों पर एजाज खान संग अटैचमेंट की बात कह चुकी हैं. पवित्रा ने अपने दोस्तों संग बातचीत में कहा भी था कि वे एजाज खान को पसंद करती हैं. लेकिन उन्हें नहीं पता उनके दिल में क्या है. एक तरफा प्यार और लाइकिंग का एंगल सीजन 14 में शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला के बीच भी दिखा था. वैसे शहनाज जब घर में आई थीं तो पवित्रा से उन्होंने भी कहा था, तुम भी मेरी तरह कर रही हो. साफ जाहिर है जनता ही नहीं पुराने कंटेस्टेंट को भी शो पुराना लग रहा है.
#3. निक्की-जान-राहुल लव ट्राएंगल
सीजन 14 की शुरुआत में माहिरा शर्मा, पारस छाबड़ा और शहनाज गिल के बीच लव ट्राएंगल क्रिएट करने की कोशिश हुई थी. सीजन 14 में भी शो में आगे बढ़ने के लिए इसी पैंतरे को फॉलो किया जा रहा है. निक्की तंबोली-जान कुमार सानू और राहुल वैद्य ने लव ट्राएंगल दिखाने की कोशिश की थी.
#4. जान-निक्की की दोस्ती
जान कुमार सानू और निक्की तंबोली की जोड़ी पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा की दोस्ती की याद दिलाती है. जान-निक्की एकसाथ लड़ते-झगड़ते हैं फिर बाद में एकसाथ आ जाते हैं. उनकी दोस्ती में तकरार कई बार देखने को मिली. लेकिन एक-दूसरे का इमोनशनल सपोर्ट वे हमेशा से करते आए हैं.
#5. एग्रेशन और धक्का मुक्की
सीजन 14 में एग्रेशन की सारी हदें पार होती दिखी थीं. अब बिग बॉस 14 में भी कंटेस्टेंट्स इसी ट्रैक पर जाते दिख रहे हैं. गुस्से में कंटेस्टेंट्स को आपस में धक्का मुक्की करते, जोर से चिल्लाते हुए, चाय या पानी फेंकते हुए देखा गया है. ये सब वाकये सीजन 13 की याद दिलाते हैं. घर में मौजूद राहुल भी ये कह चुके हैं कि पुराना सीजन देखकर ही लोग पानी फेक रहे हैं. वैसे टीआरपी रेस में भी बिग बॉस सीजन 14 बहुत पीछे है. इसकी बड़ी वजह नए कंटेस्टेंट का दूसरों को कॉपी करना है.