यूट्यूब सेंसेशन बन चुकीं फरमानी नाज के गाने तो आपने सुने होंगे. उनका लेटेस्ट गाना 'हर हर शंभू' ट्रेंड कर रहा है. इस गाने ने फरमानी को स्टार बना दिया है. लेकिन क्या आप फरमानी के उस गाने के बारे में नहीं जानना चाहेंगे जिसने सिंगर को रातोरात स्टार बना दिया.
कौन हैं आशु बच्चन?
हर किसी को पहले ब्रेक या पुश की जरूरत होती है. ठीक वैसे ही फरमानी की जिंदगी में आशु बच्चन फरिस्ता बनकर आएं. आशु बच्चन सिंगर और मिमिक्री आर्टिस्ट हैं. वे अपना यूट्यूब चैनल चलाते हैं. कभी वे फरमानी नाज के साथ पार्टनरशिप में काम करते थे. लेकिन अब दोनों अपना अलग अलग काम करते हैं.
जब चूल्हा लेपते हुए फरमानी ने गाया लता मंगेशकर का गाना
5 सितंबर 2019 को आशु बच्चन ने फरमानी का वीडियो शेयर किया था जिसमें वे लता मंगेशकर का गाना मिलो ना तुम तो हम घबराए.. गाती दिखीं. गांव में चूल्हा लेपते हुए फरमानी ने ये गाना गाया था. ये वीडियो वायरल हुआ और फरमानी के अच्छे दिन आ गए. इस वीडियो को 9,478,709 व्यूज मिल चुके हैं.
आप भी जरूर सुनें ये गाना...
जगराते में भी फरमानी ने गाया
फरमानी नाज के शिव भजन गाने पर इन दिनों हंगामा बरपा है. लेकिन वे पहले से ऐसे गाने गाती आई हैं. फरमानी ने माता रानी के जागरण में भी भजन गाया है. इंडियन आइडल की अपनी जर्नी पूरी करने के बाद फरमानी का एक वीडियो सामने आया था जिसमें वे शिवजी का फेमस गाना सत्यम शिवम सुंदरम गाती दिखी थीं. शिव के ही नहीं फरमानी नाज ने कृष्ण के गीत भी गाए हैं. राधा झूला झूल रही... गाना गाकर फरमानी नाज ने समां बांध दिया था.
फरमानी नाज ने जैसे फर्श से अर्श तक का सफर तय किया है, वो हर किसी के लिए मिसाल है. फरमानी नाज आज पॉपुलर हैं. उनके गाने रिलीज होते ही हिट होते हैं. फरमानी की आवाज के लोग दीवाने हैं. फरमानी नाज यूं ही तरक्की करती रहें और सफलता की सीढ़ी चढ़ती रहे, हमारी और फैंस की यही दुआ है.