scorecardresearch
 

Bigg Boss 14: फराह खान ने निक्की के सामने जान कुमार सानू को किया एक्सपोज

बिग बॉस 14 के आज रात के एपिसोड में भी BB Adalat जारी रहेगी. और आज रात के एपिसोड में, फराह खान शो में प्रतियोगियों को ग्रिल करते रहेंगे.

Advertisement
X
Bigg Boss 14 Jaan Kumar Sanu
Bigg Boss 14 Jaan Kumar Sanu

बिग बॉस 14 के आज रात के एपिसोड में भी BB Adalat जारी रहेगी. और आज रात के एपिसोड में, फराह खान शो में प्रतियोगियों को ग्रिल करते रहेंगे. इस बार अदालत में यह जान कुमार सानू होंगें. फराह खान जान सानू को बेनकाब और सवाल करेंगी. चारुल कहेंगी कि उनकी दोस्ती सबसे संदिग्ध चीजों में से एक है. क्योंकि एक समय वह एक सच्चा दोस्त होते है. और अगले ही पल वह ऐसा व्यवहार करते है की वह उस व्यक्ति को जानते ही नहीं.  

देखें: आजतक LIVE TV

जान बताते हैं, "इस घर में कोई दोस्त नहीं है. सिर्फ जरुरत अनुसार लोग एक दूसरे के करीब आते है और जाते है. लोग अपने इस्तेमाल के लिए जान पहचान या दोस्त बनाते है." फराह उसे यह कहते हुए रोकती है, "ऐसा नहीं है जान" निक्की तम्बोली कहती है, "कुछ भी बोलता है. फराह आगे कहती है,"आप निक्की के खिलाफ भी साजिश करते हैं "यह सुनकर निक्की चौंक जाती है.

बाद में, फराह जान को बोलती है और उस मुद्दे को उठती है जिसमे जान रोए थे जब निशांत सिंह मलखानी को शो से बाहर कर दिया गया. "रोने का नाटक क्यूं? फेक लग रहा था. पहले जाओ और वोट करो और फिर इस पर रोओ" रुबीना दिलाइक और अभिनव शुक्ला फराह की बात से सहमत हैं. जान कहते हैं कि लोग वादा  करते हैं, लेकिन कुछ ही उनके लिए जीते हैं. जब फराह निक्की से पूछती है कि क्या वह उन पर भरोसा करती है, तो वह इंकार कर देती है. फराह इसे जान के दिमाग और उसके दिल के बीच उलझा हुआ जान बताती है और जान इससे सहमत होते है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement