scorecardresearch
 

Sidharth Shukla के निधन को 1 महीना पूरा, एक्टर को याद कर भावुक हुए फैंस

आज बिग बॉस का 15वां सीजन शुरू होने जा रहा है. इसे इत्तेफाक कहेंगे या कुछ और कि आज सिद्धार्थ के निधन को 1 महीना हुआ है. सिद्धार्थ अगर जिंदा होते तो यकीनन ही इस सीजन मे भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराते. लेकिन अफसोस सिद्धार्थ अब हमारे बीच नहीं हैं सिर्फ उनकी यादें ही हैं.

Advertisement
X
सिद्धार्थ शुक्ला
सिद्धार्थ शुक्ला
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सिद्धार्थ शुक्ला के निधन को 1 महीना पूरा
  • सिद्धार्थ को याद कर रहे फैंस
  • सोशल मीडिया पर एक्टर को दी श्रद्धांजलि

आज से ठीक 1 महीना पहले टीवी के हैंडसम हंक और बिग बॉस  13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला का आकस्मिक निधन हुआ था. महज 40 साल की उम्र में एक यंग, टैलेंटेड और शाइनिंग स्टार का यूं दुनिया को अलविदा कह जाना, हर किसी को हैरान कर गया था. आज यानी 2 अक्टूबर को सिद्धार्थ के निधन को 1 महीना पूरा हो गया है. इस मौके पर सोशल मीडिया पर फैंस अपने चहेते सितारे को याद कर भावुक हो रहे हैं.

सिद्धार्थ को याद कर रहे फैंस, नम आंखों से दी श्रद्धांजलि

फैंस सिद्धार्थ को ट्विटर पर नम आंखों से श्रद्धांजलि दे रहे हैं. एक्टर की याद में सोशल मीडिया पर ढेरों पोस्ट्स देखने को मिल रहे हैं. कई फैंस को तो अभी तक इस बात का यकीन नहीं हो रहा कि सिद्धार्थ अब इस दुनिया में नहीं रहे. फैंस एक्टर के थ्रोबैक वीडियो और फोटोज शेयर कर इमोशनल ट्रिब्यूट दे रहे हैं. सिद्धार्थ की तस्वीर को अपनी प्रोफाइल फोटो बना रहे हैं.

Samantha-Naga Chaitanya की टूटी शादी, 4 साल बाद हुए अलग
 

सिद्धार्थ टीवी इंडस्ट्री के बड़े सितारे थे. बिग बॉस का 13वां सीजन जीतने के बाद से उनका करियर शिखर पर पहुंच गया था. उनके पास काम की कोई कमी नहीं थी. प्रोफेशनली उनके कई सारे प्रोजेक्ट्स लाइनअप थे. सिद्धार्थ की फैन फॉलोइंग में लगातार इजाफा हो रहा था. सिद्धार्थ की पॉपुलैरिटी का आलम इससे होता है कि शो में टीआरपी के लिए उन्हें खास तौर पर इंवाइट किया जाता था.

Advertisement

Bigg Boss 15 में होगी Divya Agarwal की एंट्री, मेकर्स ने प्लान किया बड़ा ट्विस्ट!
 

आज बिग बॉस का 15वां सीजन शुरू होने जा रहा है. इसे इत्तेफाक कहेंगे या कुछ और कि आज सिद्धार्थ के निधन को 1 महीना हुआ है. सिद्धार्थ अगर जिंदा होते तो यकीनन ही इस सीजन मे भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराते. लेकिन अफसोस सिद्धार्थ अब हमारे बीच नहीं हैं सिर्फ उनकी यादें ही हैं, जो फैंस को उनके करीब लेकर जाती हैं.

 

Advertisement
Advertisement