scorecardresearch
 

नहीं रहे पाकिस्तान के कॉमेडी किंग Umer Sharif, कपिल शर्मा ने लिखा - अलविदा लेजेंड

कॉमेडियन कपिल शर्मा ने उमर शरीफ की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'अलविदा लेजेंड. भगवान आपकी आत्मा को शांति दे.' वहीं जर्मनी में स्थित पाकिस्तान के एम्बेसडर मोहम्मद फैसल ने भी उमर शरीफ के निधन पर ट्वीट किया है. उन्होंने जानकारी देते हुए लिखा, 'बहुत दुख के साथ बताना पड़ रहा है कि मिस्टर उमर शरीफ का जर्मनी में निधन हो गया है. उनके परिवार और दोस्तों को हमारी संवेदनाएं.'

Advertisement
X
उमर शरीफ
उमर शरीफ
स्टोरी हाइलाइट्स
  • उमर शरीफ का हुआ निधन
  • पाकिस्तान के महान कलाकारों में से थे एक
  • कपिल शर्मा ने जताया दुख

लेजेंड्री कॉमेडियन उमर शरीफ का जर्मनी में देहांत हो गया है. वह 66 वर्ष के थे और बीमारियों से जूझ रहे थे. उमर शरीफ के निधन की खबर की पुष्टि पाकिस्तान की आर्ट्स काउन्सिल के प्रेजिडेंट अहमद शाह ने की है. उमर के निधन पर कॉमेडियन कपिल शर्मा ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है. 

कपिल ने दी श्रद्धांजलि

कॉमेडियन कपिल शर्मा ने उमर शरीफ की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'अलविदा लेजेंड. भगवान आपकी आत्मा को शांति दे.' वहीं जर्मनी में स्थित पाकिस्तान के एम्बेसडर मोहम्मद फैसल ने भी उमर शरीफ के निधन पर ट्वीट किया है. उन्होंने जानकारी देते हुए लिखा, 'बहुत दुख के साथ बताना पड़ रहा है कि मिस्टर उमर शरीफ का जर्मनी में निधन हो गया है. उनके परिवार और दोस्तों को हमारी संवेदनाएं.'

28 सितम्बर को उमर शरीफ को तबीयत खराब होने के बाद एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. हालांकि आगे चलकर उनकी तबीयत बेहतर होने के बजाए और बिगड़ गई थी. उमर शरीफ की खराब तबीयत को लेकर देशभर के लोग परेशान तब हो गए थे जब उन्होंने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से विदेश जाकर इलाज करवाने के लिए एक वीडियो के जरिए वीसा देने की अपील की थी. 

Advertisement

The Kapil Sharma Show में पहुंचे टेरेंस, बताया कितना मुश्किल था लगान में आमिर को डांस सिखाना

उमर शरीफ के बाद भारतीय सिंगर दलेर मेहंदी ने भी इमरान खान से उमर की मदद की गुहार लगाई थी. उनका भी वीडियो वायरल हुआ था. पाकिस्तान की फेडेरल गवर्नमेंट ने उन्हें मदद का आश्वासन दिया था. वहीं सिंध की सरकार ने उनके इलाज के लिए 40 लाख रुपये मुहैया करवाए थे. 

उमर शरीफ को अगस्त के महीने में हार्ट अटैक हुआ था. उनके दोस्त परवेज कैफी के अनुसार उन्होंने दो बायपास सर्जरी करवाई थीं. मालूम हो कि उमर शरीफ पाकिस्तानी सिनेमा के बेहतरीन कॉमेडियन, एक्टर और प्रोड्यूसर थे. सिनेमा में अपने बेमिसाल काम के लिए उन्हें तमगा-ए-इम्तिआज जैसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड से भी नवाजा गया था. 

 

Advertisement
Advertisement