scorecardresearch
 

मिस्टर बजाज की तलाश में जुटीं कसौटी 2 की टीम, एकता कपूर ने शेयर किया पुराना वीड‍ियो

कसौटी ज‍िंदगी की 2 में जल्द ही कोमोल‍िका का पर्दाफाश होने वाला है. एक बार फिर प्रेरणा और अनुराग के एक-दूसरे के होने वाले हैं. लेकिन इस कहानी में जबरदस्त ट्व‍िस्ट आने वाला है मिस्टर बजाज के नाम का.

Advertisement
X
रोन‍ित रॉय-श्वेता त‍िवारी
रोन‍ित रॉय-श्वेता त‍िवारी

कसौटी ज‍िंदगी की 2 में जल्द ही कोमोल‍िका का पर्दाफाश होने वाला है. एक बार फिर प्रेरणा और अनुराग एक-दूसरे के होने वाले हैं. लेकिन इस कहानी में जबरदस्त ट्व‍िस्ट आने वाला है मिस्टर बजाज के नाम का. शो में जल्द ही मिस्टर बजाज की एंट्री होने वाली है. इस रोल के लिए एजाज खान का नाम सामने आ रहा है लेकिन फाइनल टैग किस नाम को मिला है अभी ये तय नहीं हुआ है.

अब कसौटी के सबसे जबरदस्त किरदार नए मिस्टर बजाज कौन होंगे ये तो आने वाले द‍िनों में पता चल जाएगा. लेकिन पुराने मिस्टर बजाज का रोल न‍िभाने वाले रोन‍ित रॉय की तस्वीरें सोशल मीड‍िया पर वायरल हो रही है. एक पुराने वीड‍ियो को सोशल मीड‍िया पर कसौटी की प्रोड्यूसर टीवी क्वीन एकता कपूर ने शेयर किया है. इस वीड‍ियो में प्रेरणा का रोल न‍िभाने वाली श्वेता त‍िवारी और मिस्टर बजाज का आइकॉन‍िक रोल न‍िभाने वाले मिस्टर बजाज के बीच की रोमांट‍िक केमिस्ट्री नजर आ रही है.

Advertisement

View this post on Instagram

The time has come ! To say bye to @ronitboseroy as d iconic mr bajaj ! N d search for d new one@begins! I have cast ( n not ‘ casted’As someone told me) Ronit in many roles but this remains our most iconic one together @iam_ejf @the_parthsamthaan @realhinakhan @poojabanerjeee @subhavi all have been perfect as anurag Prerna komo Nivi .. willl bajaj match up( hmmmm)

A post shared by Erk❤️rek (@ektaravikapoor) on

एकता ने इस वीड‍ियो को शेयर करते हुए ल‍िखा, वक्त आ गया है रोन‍ित रॉय के न‍िभाए आइकॉन‍िक मिस्टर बजाज को गुड बाय कहने का. नए मिस्टर बजाज की सर्च शुरू हो गई है. रोन‍ित ने कई रोल न‍िभाए हैं लेकिन ये किरदार हमेशा आइकॉन‍िक रहेगा. अब तक अनुराग प्रेरणा, न‍िव‍ि, कोमोल‍िका ये सभी परफेक्ट मैच हुए क्या मिस्टर बजाज होंगे... एकता कपूर के इस पोस्ट पर ह‍िना खान ने कमेंट किया है कि मेरा मिस्टर बजाज से मिलना नहीं होगा. शो में प्रेरणा का रोल न‍िभा रहीं एर‍िका ने कमेंट करते हुए पूछा है कि कौन है मिस्टर बजाज?

इन दिनों चल रहे प्लॉट में दिखाया जा रहा है कि शो में अनुराग के पापा मौलॉय बासु होश में आ गए हैं और वो कोमोलिका का पर्दाफाश करेंगे. कोमोल‍िका ने मौलॉय बासु का एक्स‍िडेंट प्लान करके उन्हें मारने की कोश‍िश की थी. क्योंकि वो उसका सच जान गए थे. लेकिन उनकी मौत होने के बजाय वो कोमा में चले गए. इसके अलावा प्रेरणा के पापा को भी कोमोलिका ने ही मरवाया था. शो में इन द‍िनों हाईवोल्टेज ड्रामा चल रहा है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement