
साल 2019 में लॉन्च हुए &TV के सीरियल ‘एक महानायक डॉ बी.आर अम्बेडकर ने हाल ही में अपने 300 एपिसोड पूरे कर लिए हैं. डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर की जिंदगी से प्रेरित इस सीरियल में उनके बचपन का किरदार आयुध भानुशाली निभा रहे हैं. हम आपको बता दें कि बतौर लीड एक्टर ये आयुध की जिदंगी का पहला सीरियल है और पहले ही सीरियल के जरिए आयुध को दर्शकों का भरपूर प्यार भी मिल रहा है.
आयुध भानुशाली ने अपने रोल के बारे में कही ये बात
आजतक से बात करते हुए आयुध भानुशाली कहते हैं कि ‘मैं खुद को किस्मतवाला मानता हूं कि मुझे इतने महान नेता का किरदार निभाने का मौका मिला. जब मैंने ये सीरियल शुरू किया था तब मेरी उम्र सिर्फ 6 साल की थी और अब मैं दूसरी क्लास में पढ़ता हूं. मैं सच कहूं तो जब मैंने इस शो में काम करना शुरू किया था, तो मैं बाबासाहेब जी के बारे में बहुत कम जानता था.
मुझे सिर्फ इतना ही पता था कि उन्होंने भारत का संविधान लिखा है. इस सीरियल को साइन करने के बाद, प्रोडक्शन टीम और शो से जुड़े रिसर्चरों ने मुझे बाबासाहेब के बारे में अच्छे से बताया और उसके बाद जब मैंने शूटिंग शुरू की, तो मुझे उनके बारे में कई दिलचस्प कहानियां पता चलती गईं.'

शादी के बाद छोड़ी एक्टिंग, आज कहां है सलमान खान की हीरोइन रंभा? इतना बदल गया लुक
आयुध आगे कहते हैं कि ‘मुझे सोशल मीडिया और मेरे फैन्स से ढेरों मैसेज मिलते रहते हैं. कई लोगों ने इस शो और छोटे भीमराव के रूप में मेरे किरदार की तारीफ की है. उन्हें खासतौर से इस शो से दी जाने वाली शिक्षाएं काफी अच्छी लगती हैं, साथ ही उन्हें शो में भीमराव को विभिन्न हालातों के बारे में समझाने के लिए रामजी सकपाल (जगन्नाथ निवानगुणे) के उदाहरण भी पसंद आते हैं.’
कैसे मिला था आयुध को भीमराव का रोल?
इस शो से जुड़े अपने यादगार पलों के बारे में बात करते हुए आयुध भानुशाली कहते हैं कि ‘मुझे आज भी याद है कि जब इस सीरियल के लिए मेरा सिलेक्शन हुआ था, मेरे पैरेंट्स को कहीं से पता चला था कि इस तरह का सीरियल बनने जा रहा है और जब मैं ऑडिशन देने के लिए स्टूडियो में पहुंचा तो वहां पहले से कई सारे बच्चे इस रोल के ऑडिशन के लिए आए हुए थे. मैंने भी पूरे मन से अपना ऑडिशन दिया और वहां से चला गया फिर कुछ दिनों बाद मुझे पता चला कि इस रोल के लिए मेरा सिलेक्शन हो गया है, वो वाकई बहुत अच्छा दिन था.’