राजीव खंडेलवाल के चैट शो 'जज्बात' में रोज नए-नए खुलासे होते हैं. दिव्यांका त्रिपाठी दहिया ने शरद मल्होत्रा से अपने ब्रेकअप की कहानी बताई थी तो गौरव गेरा ने अपने डिप्रेशन की. अब आने वाले एपिसोड में एजाज खान अपनी बेवफाई की कहानी बताते नजर आएंगे.
आने वाले एपिसोड में इकबाल खान और एजाज खान गेस्ट बनकर आएंगे. एपिसोड के प्रोमो में एजाज बेवफाई की बात बताते-बताते रो पड़ते हैं. उन्होंने कहा- पहली बार मैंने किसी को धोखा दिया था. गलती हुई जो मेरी पूरी जिंदगी का निचोड़ निकाल दिया.
टीवी स्टार की जिंदगी के जज्बात लेकर आया राजीव का नया टॉक शो
इकबाल ने ये प्रोमो अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है.
Don’t miss this one #juzzbaatt @ZeeTV Saturday and Sunday 7pm #iqbalkhan @KhanEijaz @RK1610IsMe pic.twitter.com/oOXVKZdxns
— Iqbal Khan (@Miqbalkhan) May 24, 2018
राजीव ने एजाज से उन पर लगे रेप के इल्जाम के बारे में भी सवाल किया.
एजाज, अनिता हसनंदानी, निधि कश्यप और सिंगर नताली के साथ रिलेशनशिप में थे. निधि ने एजाज के खिलाफ रेप केस भी दर्ज करवाया था. 2011 में उन्होंने यह केस वापस ले लिया था.
Ex की बात करते हुए रो पड़ीं दिव्यांका, ब्रेकअप के बाद ऐसा हुआ था हाल
एजाज 15 साल से टीवी पर काम कर रहे हैं. उन्होंने एकता कपूर के 'कहीं तो होगा' से डेब्यू किया था. शो में वो राजीव खंडेलवाल के भाई बने थे.