'न आना इस देश मेरी लाडो' के बाद अब अम्मा जी का प्रकोप लाडो 2 में भी देखने को मिल रहा है. इस बार उनके गुस्से से चौधरी का बच पाना मुश्किल लग रहा है. महारानी को लेकर हरमन का मोहिनी पर शक होने से कहानी में एक नया ट्विस्ट आ गया है.
ताजा रिपोर्ट के मुताबिक मोहिनी पर हरमन ने बंदूक तान ली है. उन्हें शक है कि महारानी, मोहिनी की ही साजिश का शिकार हुई हैं. जब हरमन मोहिनी पर बंदूक तानते हैं उस वक्त मोहिनी की बहन का फोन आ जाता है. लेकिन फोन को मोहिनी से छीनकर हरमन उठा लेते हैं. फोन से ये साफ हो जाता है कि मोहिनी की बहन मुसीबत में हैं
SBB: जुल्म के खिलाफ अम्माजी ने कसा मोर्चा, बनाए बम
अगले एपिसोड में ये देखना और भी रोचक हो गया है कि ये मोहिनी की बहन आखिर हैं कौन. किसने किसको बांधा है, क्या मोहिनी की बहन ही महारानी हैं, क्या इस पूरे मामले में मोहिनी का पर्दाफाश होगा, क्या वाकई मोहिनी के मायाजाल में महारानी फंसी हैं या इसके पीछे किसी और का हाथ हैं. इन सब सवालों को जानने की इच्छा दर्शकों के बीच तेज हो गई है.

वहीं दूसरी तरफ अम्माजी का खौफ जारी है. अम्मा जी चौधरी के तीन लड़कों को अपनी बंदूक का निशाना बनाने को तैयार हैं. वो गोलिंयां चलाने के लिए जैसे ही निशाना साधती हैं, चौधरी अपने बच्चों को बचाने वहां आ जाता है. पर अपने तीनों बच्चों को अम्माजी के चंगुल से छुड़ा पाना इतना आसान नहीं. अगले एपिसोड में दोनों ओर से गोलियों की बौछारें देखने को मिलेंगी.
लाडो की अम्मा जी ने छोड़ा शो, रोल से थीं नाखुश!
अम्माजी की एक गोली पहले ही चौधरी की टांग को लहुलुहान कर चुकी है, पर चौधरी हार मानने वालों में से नहीं हैं. अम्माजी और चौधरी के बीच घमासान जारी है. जहां एक तरफ चौधरी रनतेज और अपने बाकी बेटों को लेकर भागने का प्लान बना रहे हैं वहीं दूसरी तरफ अम्माजी की पूरी कोशिश उनको खत्म करने की है. प्रचंड तैयार हो चुका है अब अगले एपिसोड में ये साफ होता जाएगा कि जीत किसके पाले में जाती है.