अर्शी खान बिग बॉस से बाहर आने के बाद काफी पॉपुलर हो गई हैं. वे कई इवेंट्स और शोज में नजर आने लगी हैं. अब वे &TV के शो'' बिट्टी बिजनेस वाली'' में एक आइटम डांस करते हुए दिखेंगी.
शो में वे फिल्म ओमकारा में बिपाशा बसु पर फिल्माए गए हिट सॉन्ग ''बीड़ी जलइले जिगर से पिया'' पर जबरदस्त डांस करते हुए दिखेंगी. सीरियल में शादी के सीक्वेंस में वे अपने डांस से सभी का दिल जीतेंगी. उन्होंने अपना ये डांस वीडियो इंस्टा पर शेयर किया है.
बोल्ड अवतार में दिखीं अर्शी खान, बिकिनी में तस्वीरें Viral
स्टाइलिश लहंगे में अर्शी खान, बिपाशा बसु के लुक को फॉलो करती दिखीं. वीडियो में वे काफी खूबसूरत लग रही हैं. उनके डांस स्टेप्स भी काफी इंप्रेसिव हैं. अर्शी के फैंस उनका ये अंदाज काफी पसंद कर रहे हैं.
Video: 'रश्के कमर' पर फिर अर्शी का डांस वायरल, हितेन भी साथ आए नजर
अपने इस डांस सीक्वेंस पर बोलते हुए अर्शी ने कहा, ''मेरे इस परफॉर्मेंस पर मुझे शानदार रिएक्शन मिला है. 'बीडी जलईले' बॉलीवुड के हिट नंबर्स में शुमार है. बिपाशा से मेरे डांस की तुलना संभव नहीं है लेकिन फिर भी हमने अच्छी कोशिश की है. ये सीरियल मुझे काफी पसंद है क्योंकि ये महिलाओं की फाइनेंसियल आजादी से जुड़़ा है. सीरियल में महिलाओं के प्रति लोगों की संकीर्ण सोच को खत्म करने की कोशिश की गई है.''