टीवी डोनल बिष्ट जल्द ही साउथ सिनेमा में कदम रखने जा रही हैं. डोनल ने वेब सीरीज की दुनिया में भी कदम रख दिया है और अब वह जल्द साउथ की फिल्म में नजर आने वाली हैं. सीरियल एक दीवाना था, रूप, दिल तो हैप्पी है जी से दर्शकों का दिल जीतने वाली संग अन्य में काम करने के बाद अब डोनल अपने करियर को नया मोड़ देने जा रही हैं.
इस फिल्म में काम कर रही हैं डोनल
डोनल बिष्ट अलग अंदाज में अपने Tollywood में डेब्यू करेंगी. अपनी नई फिल्म और किरदार के बारे में बताते हुए डोनल ने कहा, “मेरी फिल्म का नाम है डीटीएस मतलब Dare To Sleep. ये एक सस्पेंस थ्रिलर स्टोरी है और इस फिल्म में मैं मोना का किरदार प्ले कर रही हूं. स्टोरी काफी अलग है, मुझे पहले भी Tollywood से ऑफर्स आए थे लेकिन मुझे वो इतने दिलचस्प नहीं लगे. लेकिन ये फिल्म की स्टोरी बहुत ही अलग है और इसे करने में भी मुझे मजा आ रहा है.''
उन्होंने आगे कहा, ''नॉर्मली फिल्म में हिरोइन-हीरो को सपोर्ट करती है लेकिन इसमें हिरोइन ही स्टोरी को आगे ले जा रही है. हमने शूटिंग का पहला शेड्यूल खत्म कर लिया है. हम इस फिल्म के लिए आउट ऑफ इंडिया जाने वाले थे लेकिन कोविड केसेस बढ़ने की वजह से वो टल गया है, क्योंकि बाहर शूट करके आने के बाद हमें 14 दिन के लिए क्वारनटीन होना पड़ेगा. इसलिए पहले हम हैदराबाद वाला शूट खत्म करेंगे फिर देखेंगे कब हम आउट ऑफ इंडिया जाके शूट कर सकेंगे.”
टीवी शोज से बना ली है दूरी?
बॉलीवुड में एंट्री को लेकर भी डोनल ने आजतक से बातचीत की. उन्होंने कहा, “छोटे-मोटे ऑफर्स तो आते है लेकिन मुझे बॉलीवुड में किसी अच्छे रोल से एंट्री करनी है जिसका मैं वेट कर रही हूं.”
तेलुगू भाषा सिखने के बारे में डोनल ने कहा, “मैं जब पहली बार मीटिंग के लिए गई थी फिल्म की, तब वहां से सब तेलुगू में बात कर रहे थे और मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा था, तो मैंने सोचा मैं कैसे कर पाऊंगी लेकिन मुझे फिल्म करनी थी तो मैंने उस भाषा को समझा, सीखा और कुछ वर्कशॉप्स हुए तो मैंने भाषा को काफी हद तक समझा और धीरे धीरे मैं बोलने भी लगी.”
टीवी पर वापसी के बारे में डोनल के कहा, “मुझे सिर्फ बहू नहीं और भी कई डिफरेंट किरदार करने हैं. रही बात रियलिटी शोज की तो बिग बॉस के लिए मुझे फोन आते रहते हैं लेकिन मैं अभी बिग बॉस में बिलकुल नहीं जाना चाहती, आगे देखते है क्या होता है.”