'ये है मोहब्बतें' की इशिता यानी दिव्यांका त्रिपाठी दहिया अपने पति विवेक दहिया के साथ अपनी दूसरी सालगिरह मनाने के लिए मालदीव गई हुई हैं. 8 जुलाई को उनकी शादी को दो साल हो जाएंगे. मालदीव में वो बहुत एंजॉय कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर अपने फैंस के लिए तस्वीरें और वीडियो भी शेयर कर रहे हैं.
वो तीन दिन में मुंबई वापस आ जाएंगे. विवेक 'कयामत की रात' में करिश्मा तन्ना के साथ नजर आ रहे हैं.
बंद होने जा रहा ये है मोहब्बतें? दिव्यांका ने दिया ये जवाब
शादी के बाद हुए बदलाव के सवाल पर विवेक ने एक इंटरव्यू में कहा था- 'मैं अभी भी वैसा ही लड़का हूं, लेकिन अब मैं और स्वतंत्र हो गया हूं. विवेक ने यह भी कहा कि दिव्यांका बहुत सपोर्टिंग पार्टनर हैं और उन्हें पाकर वो बहुत खुश हैं. वो मेरा बहुत सपोर्ट करती हैं. मैं जैसा हूं मुझे वैसे ही रहने देती हैं. मैं अपनी जिंदगी और परिवार के प्रति और जिम्मेदार हो गया हूं. दिव्यांका मुझे बहुत प्रोत्साहित करती हैं. उन्हें अपनी जिंदगी में पाकर मैं खुद को खुशकिस्मत समझता हूं.'
In transit at #Colombo... I wish we were out and met our Srilankan family.
विवेक ने आगे कहा- 'यह दो साल बहुत अच्छा रहा है. मैं आशा करता हूं आगे के 60 साल भी ऐसे ही हो. बस जिंदगी हंसते-खेलते निकल जाए.'

दिव्यांका और विवेक दोनों अपने कामों में बिजी होने के बावजूद एक-दूसरे के लिए समय निकाल लेते हैं. दोनों ही फिटनेस पर ध्यान देते हैं. विवेक ने कहा- 'मुझे जिम में रहना पसंद है, लेकिन दिव्यांका को बाहर जाना अच्छा लगता है. हम कैलोरी बर्न करने के लिए फिजिकल एक्टिीविटी करते हैं. हमें साइकलिंग पसंद है.'
Ex की बात करते हुए रो पड़ीं दिव्यांका, ब्रेकअप के बाद ऐसा हुआ था हाल
'सोशल मीडिया पर होने वाले ट्रोलिंग पर विवेक ने कहा कि हम उन्हें नजरअंदाज करते हैं, लेकिन कभी-कभी जवाब देना भी जरूरी होता है.'