लॉकडाउन में सेलेब्स को घर के काम खुद ही करने पड़ रहे हैं. कोई कुकिंग कर रहा है तो कोई साफ सफाई कर अपना टाइमपास कर रहा है. टीवी एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी लॉकडाउन में कुकिंग एक्सपर्ट बन चुकी हैं.
दिव्यांका ने बनाया बनाना चोको चिप केक
दिव्यांका ने अब बनाना चोको पाई केक बनाया है. दिव्यांका ने इंस्टा पर बनाना चोको चिप केक की तस्वीर शेयर की. तस्वीर शेयर करते हुए दिव्यांका त्रिपाठी ने कैप्शन में लिखा- ओह, इस ब्यूटी पर मुझे बेहद गर्व है. Yippeeee!!! Whatta #BananaChocochipCake!Sorry guys!!! It's Irresistible!😜 केक बनाने के बाद दिव्यांका ने अपनी जिस तरह से पीठ थपथपाई है, उनके इस अंदाज को लोग काफी पसंद कर रहे हैं.
जब शाहरुख ने रिजेक्ट किया शो, नाराज डायरेक्टर ने कहा था- कुछ नहीं होगा इसका
वैसे दिव्यांका के इस ग्लूटेन फ्री केक पर टीवी सेलेब्स के रिएक्शन आए हैं. एकता रवि कपूर ने हार्ट के इमोजी बनाकर लिखा- मुझे माफ करो. विकास कलंतरी ने लिखा- आश्चर्य नहीं होता कि विवेक केलों को खरीदता रहता होगा. मैं जल्द इसे खाने आना चाहता हूं.
एक फ्रेम में साथ नजर आए महाभारत के कृष्ण, अर्जुन और अभिमन्यु, देखें फोटो
एक्टर अर्जुन बिजलानी ने कहा- डोनट का खानदान बनाया है. प्रियंका कलंतरी ने दिव्यांका से कहा कि प्लीज मुझे भी ये भेजो. बता दें, लॉकडाउन में कुकिंग के अलावा दिव्यांका पति विवेक संग गार्डनिंग में भी बिजी हैं.