scorecardresearch
 

यूट्यूबर सबा के गले पर दिखा निशान, यूजर समझे 'लव बाइट', देनी पड़ी सफाई

शादी की फोटोज जब वायरल हुई थीं तो फैन्स ने एक चीज नोटिस की. वह थी, सबा इब्राहिम के गले पर मौजूद लाल रंग के निशान. दरअसल, यूजर्स ने उन निशानों को 'लव बाइट' समझा. बस फिर देर किस बात की थी, सबा इब्राहिम सोशल मीडिया पर ट्रोल होनी शुरू हो गईं. अब इसी ट्रोलिंग पर सबा इब्राहिम ने सफाई दी है.

Advertisement
X
शोएब इब्राहिम, दीपिका कक्कड़, सबा इब्राहिम
शोएब इब्राहिम, दीपिका कक्कड़, सबा इब्राहिम

'अजूनी' फेम एक्टर शोएब इब्राहिम की बहन सबा इब्राहिम एक पॉपुलर यूट्यूबर हैं. सिर्फ इतना ही नहीं, इनके इंस्टाग्राम पर भी काफी फॉलोअर्स हैं. इस सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर की हाल ही में शादी हुई है. खालिद नियाज संग इन्होंने लव मैरिज की है. सोशल मीडिया पर सबा इब्राहिम की मेहंदी, हल्दी, शादी और रिसेप्शन पार्टी की फोटोज खूब वायरल हुए थे. हों भी क्यों न, आखिर यह टीवी के पॉपुलर फेस शोएब इब्राहिम की बहन जो हैं. और इनकी भाभी दीपिका कक्कड़, उनसे भी बड़ी सेलिब्रिटी हैं. 

शादी की फोटोज जब वायरल हुई थीं तो फैन्स ने एक चीज नोटिस की. वह थी, सबा इब्राहिम के गले पर मौजूद लाल रंग के निशान. दरअसल, यूजर्स ने उन निशानों को 'लव बाइट' समझा. बस फिर देर किस बात की थी, सबा इब्राहिम सोशल मीडिया पर ट्रोल होनी शुरू हो गईं. अब इसी ट्रोलिंग पर सबा इब्राहिम ने सफाई दी है. इंस्टाग्राम पर दो पोस्ट्स शेयर करते हुए सबा इब्राहिम ने बताया है कि गले पर मौजूद निशान नेकलेस की वजह से आए हुए हैं, क्योंकि उसके किनारे काफी शार्प थे. 

सबा इब्राहिम ने दी सफाई
सबा इब्राहिम ने दी सफाई

सबा ने दी सफाई
सबा इब्राहिम ने लिखा, "दोस्तों, ये मार्क्स नेकलेस के हैं. कभी गले में इतना सब पहना नहीं और अभी इतना सब पहना तो हो गया पता नहीं कैसे. नेकलेस के किनारे बहुत शार्प थे तो एक निशान इससे आया और एक रिसेप्शन वाले नेकलेस से आ गया. प्लीज इसे गलत न समझें." दरअसल, सबा इब्राहिम ने ब्लैक सूट में खुद की कुछ फोटोज पोस्ट की थीं, उनमें सबा इब्राहिम के गले पर निशान साफ तौर पर दिख रहे थे. इसके बाद यूजर्स ने कॉमेंट्स करने शुरू कर दिए थे. 

Advertisement

यूजर्स कर रहे थे ट्रोल
एक यूजर ने लिखा था, 'सबा अप्पी को लव बाइट मिली है नेक पर, कितना क्यूट है.' एक और यूजर ने लिखा था, 'सबा दुनियावालों को लव बाइट मत दिखाओ. अपने पति का प्यार अंदर रखो.' इस तरह के कॉमेंट्स के बाद सबा इब्राहिम ने सफाई देनी सही समझी. बता दें कि शादी के बाद भी सबा इब्राहिम यूट्यूब पर काफी एक्टिव नजर आ रही हैं. भाई शोेब इब्राहिम और भाभी दीपिका कक्कड़ के साथ अक्सर ही वह वीडियो पोस्ट करती नजर आ रही हैं. सबा इब्राहिम के इन लॉज भी उनके प्रोफेशन को काफी सपोर्ट करते हैं. 

 

Advertisement
Advertisement