यूट्यूबर सबा इब्राहिम की शादी की खूब धूम रही. सभी फंक्शंस को सोशल मीडिया पर लाइमलाइट मिली. 15 नवंबर को मुंबई में सबा और उनके पति खालिद नियाज की ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी रखी गई. यहां टीवी टाउन के सितारों ने शिरकत की. ननद सबा की शादी के हर फंक्शंस को खास बनाने में उनकी भाभी और एक्ट्रेस दीपिक कक्कड़ ने कसर नहीं छोड़ी. लेकिन ये क्या दीपिका को तो ट्रोल किया जा रहा है.
आपने सही पढ़ा. दीपिका को सबा के रिसेप्शन लुक के लिए बुरी तरह ट्रोल किया जा रहा है. बीती रात हुई रिसेप्शन पार्टी में दीपिका इंस्टा लाइव हुई थीं. वीडियो में सबा की वेन्यू में उनके शौहर संग एंट्री हो रही है. न्यूली वेड ब्राइड सबा ने पति संग पैपराजी को पोज दिए. शोएब इब्राहिम ने बहन की खुशी में जमकर डांस किया. दीपिका भी ननद की शादी से काफी खुश दिखीं. मगर सबा का शाइनी रिसेप्शन आउटफिट क्या था, और क्यों पहना गया था, लोगों को समझ नहीं आया.
सबा का रिसेप्शन लुक किसने खराब किया?
सबा ने ब्राइट पर्पल कलर का गाउन पहना था. इसे उन्होंने सेम कलर के दुपट्टे संग टीमअप किया. गले में हैवी चोकर नेकपीस, ईयरिंग्स, लाउड मेकअप के साथ सबा का लुक कंप्लीट हुआ. सबा का ये आउटफिट काफी ब्राइट था. पूरे गाउन में गोल्डन कारीगरी हुई थी. कहीं ना कहीं सबा भी इस आउटफिट में अनकंफर्टेबल दिखीं. पैपराजी को पोज देते वक्त उनकी असहजता चेहरे पर झलकी भी. सबा का रिसेप्शन लुक फैंस को बिल्कुल पसंद नहीं आया और इसके लिए उन्होंने दीपिका कक्कड़ की क्लास लगा दी है.
ट्रोल हुईं दीपिका
एक यूजर ने लिखा- सबा की ड्रेस अच्छी नहीं लग रही. सनी, शोएब, दीपिका सब अच्छे लग रहे हैं. बस दुल्हन की ड्रेस का कलर आंखों में चुभ रहा है. दीपिका पर तंज कसते हुए यूजर ने लिखा- सॉरी दीपिका लेकिन आपने बहुत गलत किया, इससे अच्छी ड्रेस चांदनी चौक में मिल जाती. सबा के स्पेशल दिन आपने खराब कर दिए, ऐसी उम्मीद नहीं थी, मुंबई रिसेप्शन में ये हरकत करने की जरूरत नहीं थी. आज के लिए तो डिजाइनर ड्रेस ले लेतीं. सबा का पूरा लुक खराब कर दिया. आपको शर्म आनी चाहिए. ज्यादातर लोगों का मानना है दीपिका ने सबा का लुक खराब किया.
लोगों का कहना है- दीपिका ने खुद तो डिजाइनर ड्रेस पहनी और सबा को मामूली कपड़े पहना दिए. यूजर्स ने सबा के लुक को आंटी लुक तक कह डाला. सबा के ड्रेस का ब्राइट कलर लोगों को पसंद नहीं आया. लोगों ने दीपिका को बेकार डिजाइनर बताया. सबा की शादी का पूरा मजा खराब कर दिया, कोई ड्रेसिंग सेंस नहीं, सबा दुल्हन कम बैंगन ज्यादा लग रहीं, घटिया पसंद, घटिया औरत जैसे कमेंट्स दीपिका पर तंज कसते हुए किए जा रहे हैं.
दीपिका की बात करें तो उन्होंने ननद के रिसेप्शन में सिंपल सा आउटफिट पहना था. दीपिका ने व्हाइट कलर का गाउन पहना, इसे दुपट्टे संग कैरी किया. इस आउटफिट में दीपिका स्टनिंग लगीं. शोएब भी हैंडसम दिखे.
यूजर्स को तो सबा का रिसेप्शन लुक पसंद नहीं आया, आपका क्या ख्याल है?