
हम कितने भी मॉर्डन क्यों ना बन जाएं, लेकिन आज भी कई चीजों में हम खुलकर बात करने से हिचकते हैं. जैसे पीरियड्स पर टीवी एक्टर शोएब इब्राहिम इस मामले में काफी अलग निकले. शोएब ना सिर्फ पीरियड्स पर खुलकर बोलते हैं, बल्कि इस दौरान अपनी पत्नी दीपिका कक्कड़ का ध्यान भी रखते हैं. बस शोएब और दीपिका की जिंदगी से जुड़ी यहीं बातें सीखने वाली हैं.
मुश्किल दिनों में शोएब ने दिया दीपिका का साथ
दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम टीवी के परफेक्ट कपल में से एक माने जाते हैं. दीपिका-शोएब स्टार होकर भी साधारण तरह से रहना पसंद करते हैं. मुश्किल समय में ये दोनों एक-दूसरे के साथ खड़े दिखते हैं. करीब एक साल पहले शोएब ने अपने यूट्यूब पर एक वीडियो शेयर किया था. वीडियो की शुरूआत में वो दीपिका के लिये चाय बनाकर ले जाते हैं. फिर उन्हें दाल-चावल बनाते हुए देखा जाता है.
दीपिका की जगह शोएब को किचन में देखना थोड़ा दिलचस्प था. शोएब बताते हैं कि 'आज मैं दाल-चावल बना रहा हूं. आप सब सोच रहे होंगे कि आज मैं इतनी शिद्दत से कुकिंग क्यों कर रहा हूं. सब ठीक है, लेकिन आज दीपिका थोड़ा तकलीफ में हैं. हर महीने होती हैं. आज उसका सेकेंड डे है. तो इन दिनों मैं उसका ज्यादा ख्याल रखता हूं. ऐसा नहीं है कि बाकी दिन मैं उसका ख्याल नहीं रखता हूं. पर इन दिनों थोड़ा ज्यादा रखता हूं.'

पीरियड्स पर बोले शोएब
पीरियड्स के बारे में बात करते हुए शोएब कहते हैं कि 'हम इस शब्द को लेकर संकोच में क्यों रहते हैं. जब ये उनकी लाइफ का एक हिस्सा है, तो हम इस बात को इतना बड़ा क्यों बना देते हैं. ये हाई टाइम है जब हमें इस पर खुल कर बात करनी चाहिये. शोएब कहते हैं कि हमारे घर की महिलाएं अपने दर्द को छिपाकर घर और ऑफिस का काम करती हैं. पर इसका मतलब ये नहीं है कि वो तकलीफ में नहीं हैं और उन्हें एक्सट्रा केयर की जरुरत नहीं है.' एक्टर ने कहा कि जरूरी है कि पीरियड्स में हम उनका ध्यान रखें.
खाना बनाते-बनाते शोएब फैंस ने इतनी बातें शेयर की और इसके बाद वो बेड पर दीपिका के लिये प्लेट में खाना लगाकर ले जाते हैं. दीपिका कहती हैं कि उन्हें गर्व है कि शोएब ने इस पर वीडियो बनाया. कहने को ये छोटी सी चीज है, लेकिन इस पर बात करनी चाहिये. दीपिका कहती हैं कि 'शोएब से सीख लीजिए. अगर आप वाइफ और मम्मी के लिये ये करेंगे, तो उन्हें अच्छा लगेगा.'

परफेक्ट कपल हैं दीपिका-शोएब
दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम की मुलाकात 'ससुराल सिमर का' सेट पर हुई थी. टीवी के पॉपुलर शो में शोएब-दीपिका लीड रोल में थे. इस दौरान की दोस्ती हुई और प्यार परवान चढ़ गया. दीपिका कई बार ये बात बता चुकी हैं कि शोएब से मिलने से पहली उनकी लाइफ काफी अलग थी. पर जब शोएब उनकी जिंदगी आए, तो उन्होंने हर पल उन्हें खुश रखना चाहा. दीपिका और शोएब सुख-दुख दोनों में एक-दूसरे के साथ खड़े दिखते हैं.

कपल की अंडरस्टैंडिंग भी काफी अच्छी है. दीपिका-शोएब को समाज ने कितने ही ताने मारे, लेकिन ये हमेशा निगेटिविटी को दूर रख प्यार बरसाते रहे. इन्हें समाज की दकियानूसी सोच से कोई फर्क नहीं पड़ता. दीपिका अपने ससुराल और मायके दोनों को बखूबी मैनेज करना जानती हैं. वहीं शोएब भी दीपिका और उनकी फैमिली का पूरा ध्यान रखते हैं. इस तरह दीपिका और शोएब अपनी मैरिड लाइफ का बैलेंस बनाए हुए हैं. कपल के ब्लॉग देख कर पता चलता है कि हैटिक लाइफ में ये भी एक-दूसरे साथ क्वालिटी टाइम बिताना नहीं भूलते हैं.
दीपिका की पहली शादी 2011 में रौनक मेहता से हुई थी, लेकिन 2015 में इनका तलाक हो गया. तलाक के तीन साल बाद 2018 में दीपिका ने शोएब से शादी कर ली थी. आज दोनों ने अपने प्यार से सभी कपल के लिये एक मिसाल कायम कर दी है. हम चाहेंगे कि इनका ये प्यार यूंही बना रहे.