'दिल से दिल तक' की शॉरवरी यानी रश्मि देसाई को शो छोड़ने का ऑर्डर दे दिया गया है. कहा जा रहा है कि शो में 7 साल का लीप आएगा और इसके बाद शो में शॉरवरी का कोई रोल नहीं रहेगा.
सपॉटबॉय ने सूत्र के हवाले से ये जानकारी दी है. शॉरवरी का शो से आउट होना उनके फैंस के लिए भी बुरी खबर साबित होगी, लेकिन इससे भी बुरा यह है कि रश्मि को इस बारे में अभी तक कुछ पता ही नहीं है. जब वेबसाइट ने उनसे इस बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि मुझे इस बारे में कुछ पता नहीं है.
SBB:'दिल से दिल तक' को बाय-बाय कहेंगी रश्मि देसाई? जानें वजह
रिपोर्ट्स के मुताबिक, लीप के बाद इकबाल खान इस शो में आएंगे, लेकिन उनका कैमियो रोल ही होगा. वो जैसमीन भसीन के अपोजिट दिखाई देंगे.
रश्मि के पहले शो के मेन लीड सिद्धार्थ शुक्ला को भी सीरियल से निकाला जा चुका है. उनकी जगह रोहन गंडोत्रा ने ली है.