scorecardresearch
 

झलक दिखला जा 10 के लिए Dheeraj Dhoopar ने नहीं छोड़ा कुंडली भाग्य, बताई असली वजह

टीवी एक्टर धीरज धूपर को लेकर खबर आई थी कि 'झलक दिखला जा 10' की वजह से उन्होंने अपने फेमस टीवी सीरियल 'कुंडली भाग्य' को अलविदा कहा है. अब धीरज धूपर का कहना है कि उन्होंने ऐसा कई अलग-अलग कारणों की वजह से किया था. इसमें से एक कारण उनका हाल ही में पिता बनना भी था.

Advertisement
X
धीरज धूपर
धीरज धूपर

टीवी एक्टर धीरज धूपर (Dheeraj Dhoopar) इन दिनों रियलिटी शो 'झलक दिखला जा 10' में धूम मचा रहे हैं. खबर आई थी कि झलक... की वजह से उन्होंने अपने फेमस टीवी सीरियल 'कुंडली भाग्य' को अलविदा कहा है. लेकिन अब नए इंटरव्यू में धीरज ने इन खबरों को सिरे से खारिज कर दिया है. 

धीरज ने क्यों छोड़ा सीरियल?

'कुंडली भाग्य' छोड़ने को लेकर धीरज धूपर का कहना है कि उन्होंने ऐसा कई अलग-अलग कारणों की वजह से किया था. इसमें से एक कारण उनका हाल ही में पिता बनना भी था. इस साल जुलाई में धीरज और उनकी पत्नी विनी अरोड़ा ने अपने पहले बच्चे का स्वागत किया है. दोनों के घर बेटा हुआ है. अब वह झलक दिखला जा 10 में नजर आ रहे हैं. इसके अलावा वह शेरदिल शेरगिल (Sheirdill Sheirgill) नाम के नए शो में काम कर रहे हैं.

सीरियल को छोड़ने के अपने फैसले के बारे में धीरज धूपर ने ईटाइम्स के साथ बात की है. उन्होंने कहा, 'मैं कुंडली (भाग्य) इसलिए छोड़ना चाहता था क्योंकि मैं आगे बढ़ना चाहता था और चीजों को नए नजरिए से देखना चाहता था. मैं इस शो में पांच सालों तक काम किया है और उसने मुझे वो बनाया जो मैं आज हूं. लेकिन लोगों का यह जानना जरूरी है कि मैं सीरियल को इसलिए नहीं छोड़ा क्योंकि मैं झलक करना चाहता था.'

Advertisement

धीरज ने आगे कहा, 'मेरे पेरेंट्स ने मुझे हमेशा रिस्क लेना सिखाया है. और मैंने यह भी सीखा है कि आपको एक नए एडवेंचर पर जाने के लिए चीजों को छोड़ना पड़ता है. झलक और शेरगिल शेरदिल साथ-साथ हुए और मेरा बच्चा भी आ गया, तो सारी चीजें एक साथ हो गईं.'

झलक दिखला जा में दिखा रहे डांस का दम

आगे बात करते हुए धीरज धूपर ने कहा, 'लेकिन यह सोच गलत है कि मैंने अपने सीरियल को इसलिए छोड़ा क्योंकि मेरे पास यह ऑफर आ गए थे. मैंने पांच सालों तक ससुराल सिमर का सीरियल में काम किया था, उसके बाद उसे छोड़ा था. इसके कुछ समय बाद मुझे कुंडली भाग्य मिला था. तो यह पहली बार नहीं है जब मैंने एक हिट शो को छोड़ा है. अगर आप ब्रेक नहीं लोगे और नई चीजों को ट्राई नहीं करोगे तो आगे कैसे बढ़ोगे? आपका करियर ग्राफ कैसा लगेगा?'

सीरियल 'कुंडली भाग्य' में धीरज धूपर, करण लूथरा का किरदार निभाया करते थे. अब अपने नए सीरियल शेरदिल शेरगिल में वह एक्ट्रेस सुरभि चांदना के साथ नजर आएंगे. ये एक रोमांटिक शो होगा. फिलहाल रियलिटी शो 'झलक दिखला जा 10' में धीरज अपने डांस से जलवा बिखेर रहे हैं.

 

Advertisement
Advertisement