सोनी एंटरटेनमेंट के पॉपुलर शो 'कुछ रंग प्यार के ऐसे भी' के देव (शाहिर शेख) और सोनाक्षी (एरिका फर्नांडीस) जब शो में अलग हुए थे तो दर्शक अपने आंसू नहीं रोक पाए थे. लेकिन अब देव और सोनाक्षी के फैंस के लिए एक अच्छी खबर है.
शो के मेकर्स ने फैसला लिया है कि वो देव और सोनाक्षी को एक बार फिर मिला देंगे. महाएपिसोड में पहले ही दिखाया जा चुका है कि ईश्वरी यानी सुप्रिया पिलगांवकर दोनों की शादी के लिए राजी हो गई हैं. लेकिन सोनाक्षी, देव को माफ नहीं करती है और शादी के लिए मना कर देती है.
हाल ही में शो की प्रोड्यूसर ममता पटनायक ने ट्वीट कर बताया है कि देव और सोनाक्षी का जल्द ही मिलन होने वाला है.
For you awesome fans #KRPKAB #kuchrangpyaarkeaisebhi #DevAkshi pic.twitter.com/6yDQnf9ER8
— Mamta Yash Patnaik (@MamtaYPatnaik) September 18, 2016