सेलेब्स का ट्रोलिंग से गहरा नाता बन चुका है. आये दिन कोई ना कोई सेलेब्स किसी ना किसी वजह से ट्रोल होता रहता है. जैसे हाल ही में लोगों ने देबिना बनर्जी को ट्रोल किया था. कुछ वक्त पहले देबिना बेटी लियाना को गलत तरीके से पकड़ने के लिये ट्रोल हो गईं थीं. पर वहीं अब एक्ट्रेस ने उन्हें ट्रोल करने वालों को करारा जवाब दिया है.
ट्रोर्ल्स को देबिना का जवाब
3 अप्रैल 2022 को देबिना बनर्जी (Debina Bonnerjee) और गुरमीत चौधरी (Gurmeet Choudhary)के घर नन्ही सी जान ने दस्तक दी थी. जिसका नाम उन्होंने लियाना रखा. मां बनने के बाद देबिना सोशल मीडिया पर बेटी से जुड़ी हर एक खबर शेयर करती रहती हैं. कुछ वक्त पहले देबिना ने सास, मां, पति और बेटी संग एक ग्रुप पिक्चर शेयर की थी.
Koffee with Karan 7 में साथ नजर आएगी Arjun Kapoor-Malaika Arora की जोड़ी! जानें सच
इस तस्वीर के साथ देबिना ने लिखा 'कई सारे सवाल हैं आप लोगों के पास. मैंने बच्चों को ऐसे क्यों पकड़ा है, मैं अपनी सास को आंटी क्यों बुलाती हैं मम्मी क्यों नहीं.. और भी कोई सवाल? मैं सिर्फ इतना कह सकती हूं कि मेरे आस-पास कुछ प्रोटेक्टिव हैंड्स हैं. आप ये चीज देख भी सकते हैं. इन सभी का कहना है कि सब ठीक है.
सोशल मीडिया पोस्ट के बाद देबिना ने इंडिया टुडे से भी इस पर खुल कर बात की है. वो कहती हैं कि 'जब लोग मुझे राय देते हैं कि मुझे अपने बच्चे के साथ कैसा व्यवहार करना चाहिये. ये मुझे परेशान नहीं करता है, पर ये दुखद है. एक एक्टर के तौर पर मुझे ट्रोल होने की आदत है. ये दुखदाई है जब लोग कम से कम बच्चे को सही ढंग से पकड़ें जैसी बातें कहते हैं.' देबिना ने लोगों पर तंज कसते हुए कहा है कि उन्हें इन सब बातों से हिंदी का मुहावरा 'मां से ज्यादा मौसी को दर्द'. याद आता है.
वैसे कम शब्दों में देबिना ने बड़ी बात कह दी है.